2014_8image_12_46_573936000paise-llरिश्वत का मामला कुराबड़ थानाधिकारी द्वारा २५ हजार की रिश्वत लेने का मामला
उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने सोमवार शाम को कुराबड़ के थानाधिकारी सुरेश कुमार को २५ हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह मामला गोवर्धनविलास थाने का है, जब सुरेश कुमार वहां पर सैकंड अधिकारी की हैसियत से पोस्टेड था। इस दौरान वहां के थानाधिकारी नरपतसिंह थे, जो वर्तमान में हिरणमगरी थाने के एसएचओ है। इस संपूर्ण मामले में एसीबी को नरपतसिंह की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है, जिसकी जांच आज शुरू हो जाएगी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल यूनिट ने सोमवार को कुराबड़ थानाधिकारी चित्तौडग़ढ़ जिले में कपासन क्षेत्र के रामथली निवासी सुरेश कुमार पुत्र चंपालाल खटीक को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी सुरेश कुमार प्रार्थी के घर पर रिश्वत लेने वर्दी पहनकर ही जा धमका। जहां एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मामला गोवर्धनविलास थाने का है, जहां से आरोपी का पिछले दिनों कुराबड़ ट्रांसफर हो गया था। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल यूनिट की एक टीम ने गोवर्धनविलास थाने के तत्कालीन एसएचओ नरपतसिंह की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
यह था मामला
एक परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके रिश्तेदार ने 25 लाख रुपए गाड़ी का फाइनेंस लिया था, जिसकी उसने गारंटी दी थी। रिश्तेदार ने गाड़ी खुर्द-बुर्द की, तो फाइनेंसर ने परिवादी से संपर्क किया, तब रिश्तेदार के खिलाफ गोवर्धनविलास थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई। इस पर सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने कार्रवाई के लिए फाइनेंस राशि का 10 प्रतिशत यानी ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

Previous articleसातवीं की छात्रा से दुष्कर्म
Next articleपुलिस को छका रहे बदमाश!
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here