Photo-1उदयपुर, यहां सिटी पैलेस स्थित विद्यादान ट्रस्ट के अधीन संचालित महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में आजादी का 68वां उत्सव जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल बैंड की धुन के साथ मुख्य अतिथि श्री कृष्ण कुमार मेहता, कमांडर 1 राज नेवल एन.सी.सी. यूनिट उदयपुर का स्वागत किया। ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई तथा एन.सी.सी. कैडेट्स तथा अन्य विद्यार्थियों ने अपने – अपने सदन का प्रतिनिधित्व करते हुए हेड बॉय पराक्रम सिंह चावड़ा तथा हेड गर्ल पायल सामर के नेतृत्व में मार्च किया।
विद्यार्थियों ने वाद्य यंत्रों के द्वारा ‘राग मालकोस’ में एकताल व त्रिताल से मधुर धुन प्रस्तुत की। समूह गान ‘जननी जन्म दायिनी’ एवं समूह नृत्य ‘‘जाँऊ तोरे चरण कमल पर वारी’’ कर सबको रोमांचित कर दिया। विद्यालयी छात्रा अनुष्का पंडित ने अंग्रेजी में अपना उद्बोधन एवं भव्य श्री जैन ने देश भक्ति कविता को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पाईप बैंड व ब्रास बैंड ने सुमधुर ध्वनियों के माध्यम से सभी को सराबोर कर दिया।
Photo-2 मुख्य अतिथि ने देश के विकास में हर एक के सकारात्मक योगदान पर बल दिया तथा विद्यार्थियों केप्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य संजय दत्ता ने मुख्य अतिथि को विद्यालय का स्मृति चिह्न भेट किया तथा धन्यवाद प्रेषित किया। वन्देमातरम् के गायन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Previous articleऐश्वर्या कॉलेज में 68वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया‘‘
Next articleहिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here