rpkgonl011190820147Z13Z07 AMउदयपुर। जगदीश मंदिर में रविवार मध्यरात्रि 12 बजे बंदूकों की सलामी के साथ भव्य आतिशबाजी के बीच श्रीकृष्ण जन्म के बाद सोमवार को नंदलाल के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। शहर के विभिन्न मंदिरों में भी विविध आयोजन हुए और दर्शनों का क्रम अनवरत चलता रहा। जगदीश चौक में दधिका महोत्सव का शहरवासियों ने खूब आनंद लिया।

श्रीकृष्ण जन्म के अवसर पर भक्तों ने व्रत रखा। दिनभर उपवास के बाद मध्यरात्रि को व्रत खोला। मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की। जगदीश मंदिर में सोमवार सुबह नंद के दर्शनों के लिए भक्तों का आना शुरू हुआ, जो रात तक अनवरत रहा। भक्तों ने जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी… के जयकारे लगाए। मंदिर में भजनों का दौर चला, प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर जगदीश मंदिर पर विशेष रंग बिरंगी लाइटों से आकष्ाüक सजावट की गई है। इससे मंदिर आकष्ाüक रोशनी से नहा उठा। श्रीनाथजी की हवेली में भी दिनभर भक्तों की रेलमपेल रही।

Previous articleपूरी सरकार शहर में फिर भी आई जी बंगले के बाहर हुई गुंडागर्दी
Next articleमोस्ट वांटेड राजिया नाकाबंदी तोड़कर फरार
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here