udaipurpost

Date:

नशे में अधेड़ के छत से गिर कर मौत, एक गंभीर
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी सेक्टर पांच में एक मकान की छत पर शराब पी रहे दो व्यक्ति नीचे गिर गए। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस के अनुसार हिरणमगरी सेक्टर पांच निवासी राधेकिशन (६१) पुत्र बाबूलाल व उसका एक साथी संतोष कल रात उसके पड़ोस के मकान की छत पर बैठकर शराब पी रहे थे। देर रात तक शराब पीने के बाद दोनों छत से नीचे आने के लिए खड़े हुए। दोनों के अधिक नशे में होने पर दो मंजिला मकान की छत से नीचे गिर गए। नीचे गिरने की आवाज सुनते ही मकान मालिक ने बाहर आकर देखा तो दोनों नीचे गिरे पड़े थे जिस पर मकान मालिक ने १०८ को फोन कर दोनों के एमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां राधेकिशन को डाक्टरों के मृत घोषित कर दिया। उसके साथी संतोष को गंभीर हालत के चलते भर्ती किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां आज परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम किया गया। बताया जा रहा है कि दोनों शहर के एमबी अस्पतला में ही काम करते है। मृतक एमबी अस्पताल के ब्लड बैंक में काम करता था, जो गत ३१ जुलाई को ही सेवानिवृत हुआ था।
पिस्टल तानने वाला गिरफ्तार
उदयपुर। टीड़ी डेम पर पिकनिक मना रहे दो ग्रुप के बीच कहासुनी के बाद एक युवक एक युवक पर पिस्टल तानने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया। इस मामले में आरोपी युवक को टीड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे आज शाम को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार खांजीपीर निवासी साजिद पुत्र निजामुद्दीन ने रिपोर्ट दी कि वह रविवार को दोस्तों के साथ टीड़ी डेम पर पिकनिक मनाने गया था, जहां सवीना निवासी जाहिर पुत्र इकबाल मेवाफरोश भी उसके दोस्तों के साथ पिकनिक पर आया था। नहाते समय जाहिर ने वहां नहा रही युवतियों पर फब्तियां कसी, जिसका साजिद ने विरोध किया। इस पर दोनों के बीच में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी जाहिर ने रिवाल्वर साजिद पर तान दी और ट्रिगर दबा दिया, लेकिन गोली नहीं चली। इसके बाद आरोपी वहां से भाग छूटा। साजिद ने टीडी थाने में रिपोर्ट दी, जिस पर पुलिस ने जाहिर को गिरफ्तार कर लिया, जिसे आज शाम तक न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आत्महत्या के लिए प्रेरित किया
उदयपुर। एक व्यक्ति ने उसके पुत्र की आत्महत्या के बाद परिवार के कुछ लोगों पर उसके पुत्र को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है। मामला पहाड़ा थाना क्षेत्र के गुड़ा गांव का है। पुलिस के अनुसार गुड़ा गांव निवासी दिनेश (17) पुत्र कारवा मीणा ने कुछ समय पूर्व घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उस दौरान दिनेश घर पर अकेला था। इस मामले में मृतक के पिता कारवा मीणा ने उसके रिश्तेदार गोविंद पुत्र रामा मीणा, कांति, मेघा, पिंटू, रमिला और कमू के खिलाफ दिनेश को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपहरण का केस दर्ज
उदयपुर। ओगणा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अन्य के खिलाफ उसकी पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार कूकड़ा खेड़ा निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट में बताया कि गत १३ अगस्त को वह दर्शन करने रामदेवरा गया था। पीछे से उसकी पुत्री व पत्नी अकेली थी। दर्शन कर जब व्यक्ति घर लौटा तो उसकी पत्नी ने बताया कि उसकी पुत्री दो दिन पूर्व जंगल में जानवर चराने गई थी, जो वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया। तब पता चला कि गांव का ही नकाराम उर्फ प्रभुलाल पुत्र राजा खराड़ा उसे भगा ले गया। व्यक्ति ने ओगणा थाने में आरोपी के खिलाफ उसकी पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जानलेवा हमले का मामला दर्ज
उदयपुर। सूरजपोल थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पड़ोसी के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार रेल्वे स्टेशन कच्ची बस्ती निवासी सुरेश पुत्र देवा माली ने रिपोर्ट में बताया कि पड़ोसी मंशाराम पुत्र माणा माली से उसका लंबे समय से विवाद है। विवाद के चलते कल दोपहर आरोपी मंशाराम, उसका पुत्र अशोक, गणेश, मोगा, भैरू पुत्र भागचंद, संजयकिशन पुत्र मनजी, प्रकाश पुत्र किशन के साथ आया और लठ व तलवार से हमला कर दिया। हमले में सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सुरेश की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हत्या की नीयत से विवाहिता को कुएं में फें का
उदयपुर। घासा थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता ने परिवार के लोगों के खिलाफ उसे कुएं में फें क हत्या करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार धोलीकुआं गांव निवासी शारदा कंवर पुत्री डूंगरसिंह ने कोर्ट के जरिये घासा थाने में मामला दर्ज कराया कि उसके परिवार के धोली कुआं निवासी हिम्मतसिंह, पुष्पा कुंवर, उगम कुंवर, चन्दाकंवर व अन्य के खिलाफ दर्ज मामले में बताया कि पांच अगस्त को वह खेत में काम कर रही थी। उसी दौरान आरोपी वहां आए और उसके साथ मारपीट कर उसे खेत पर स्थित कुएं में फेंक कर हत्या का प्रयास किया, लेकिन वहां से गुजर रहें लोगों ने उसे बचा दिया। विवाहिता ने घर जाकर उसके परिजनों को सारी बात बताई। विवाहिता ने पति के साथ जाकर कोर्ट के जरिये आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

नकदी व जेवर चोरी
उदयपुर। हिरणमगरी थाना क्षेत्र के न्यू विद्याविहार में अज्ञात चोरों ने मकान का मेन गेट तोड़कर वहां से नकदी व जेवर चुरा लिए। जानकारी के अनुसार न्यू विद्या विहार निवासी अनिल गोयल ने रिपोर्ट में बताया कि वह किसी काम से चार दिन पूर्व उसके परिवार के साथ बाहर गया था। रविवार देर रात घर लौटने पर देखा कि उसके मकान के मेन गेट का ताला टूटा है। अन्दर देखने पर पता चला कि उसके बेडरूम में रखी अलमारी से चार नथ, एक चांदी के गले का सेट व १५ हजार नकद चोरी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अनिल की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Benefits of Glory Casino’s Popular Prize Wheel Spins

Benefits of Glory Casino’s Popular Prize Wheel SpinsGlory Casino’s...

Tema ve Oynanış Mekanikleri Bakımından Dört Popüler Slot Oyunu Analizi

Tema ve Oynanış Mekanikleri Bakımından Dört Popüler Slot Oyunu...

Neden Showbet Casino? Katılımcıların bu websitesini öncelik vermelerini temin eden emsalsiz avantajlar

Neden Showbet Casino? Katılımcıların bu websitesini öncelik vermelerini temin...

Rejestracja W Kasynie Vulkan Vegas 651

Najlepszy Serwis Kasyno Online W Polsce!ContentBonus Powitalny – Nawet...