उदयपुर, शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ उधार नकदी वसूली के लिए युवक को धमकी देने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों केअनुसार प्रतापनगर थाना क्षैत्र खेमपुरा निवासी शम्भू पुत्र सम्पतराम खटीेक ने आलू फैक्ट्री निवासी विक्की पुत्र जगदीशचन्द्र लाखारा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि आरोपी से आठ माह पूर्व ३० हजार रूपये उधार लिए थे। उसके कुछ समय बाद किश्तों से नकदी का भुगतान कियां अब आरोपी ४० हजार की मदगं कर रहा है। इस पर दो दिन पूर्व आरोपी की चेतक स्थित दुकान पर जाकर उसे १९ अगस्त तक शेष रकम का भुगतान करने का आश्वासन दिया। उसके बाद आरोपी ने मोबाईल पर नदकी की मांग करते हुए नकदी नहीं देने पर घर पहुच कर हुंगामा करने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में प्रारंभिक अनुसंधान में पता चला कि शंभू मोबाईल की दुकान करता है। उसने परिजनों को बताए बिना आरोपी से नकदी उधार ली थी। कुछ नकदी का भुगतान करने के बाद भी उसने उगाही करना एवं धमकी देना शुरू कर दिया। इसी तनाव के चलते बस मे बैठ कर नाथद्वारा जा पहुचा। जहां अचेतावस्था में किसी व्यक्ति ने मोबाईल से परिजनों को सूचना दी। इस पर परिजनों को शंभू ने आपबीती बताई तथा मामला दर्ज करवाया।
रिमाण्ड पर: सूरजपोल थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा ने अवैध पिस्टल मय चार कारतूस जब्त कर गोसिया कौलोनी निवासी सलमान उर्फ़ राज पुत्र अब्दुल लतीफ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेजा। प्रकरण के अनुसार मंगलवार को मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था।

Previous articleएम.जी. कॉलेज अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई से भव्यता प्रत्याशी
Next articleकेन्द्रीय विद्यालय नंबर1, प्रताप नगर, उदयपुर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here