RPJHONL003250920146Z36Z56 PMजयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर गुरूवार को कस्टम विभाग ने दिल्ली के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 1300 ग्राम सोना पकड़ा तथा इन यात्रियों के पास निर्घारित सीमा से अधिक विदेशी कपड़ा भी बरामद किया गया।

हवाई अड्डे पर तैनात कस्टम्स उपायुक्त होनहार सिंह मीणा ने बताया कि अधिकारियों को इन यात्रियों के पासपोर्ट में दर्ज विवरण के कारण शक हुआ। शुरूआती पूछताछ में इन्होंने अपने साथ कुछ भी नहीं होने से इनकार कर दिया।

बाद में इनके सामान की तलाशी में निर्घारित सीमा से अधिक कपड़ा मिला तो ये सकपका गए। इस पर अधिकारियों का संदेह गहराया तो इनसे अलग-अलग पूछताछ की। पूछताछ में इन्होंने अपने रेक्टम में छिपाया सोना निकाल कर अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए तीनों विमान यात्रियों में से एक मोहम्मद दानेश के रेक्टम से कंडोम में रखकर डाली गई सात सोने की बॉर निकली। इनका वजन करीब 805 ग्राम था। इसी तरह रिश्ते में जीजा-साले, मोहम्मद आदिल व मोहम्मद ऎजब ने 10-10 तौला वजन के बिस्कूटों के टूकड़े कर इन्हें आपस में टेप से चिपकाया। इसके बाद इन्हें कैप्सूल का आकार दे रेक्टम में डाल दिया।

इनके पास से 232.8 व 232.4 ग्राम सोना मिला। तीनों से मिले सोने का अन्तरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 35 लाख रूपए बताया जा रहा है। इसके अलावा इनके पास मिले कपड़ों का मूल्य करीब 1.25 लाख रूपए है। विभागीय अधिकारी देर रात तक तीनों विमान यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं।

Previous articleदुबई में कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल शर्मा
Next articleआम आदमी पार्टी, उदयपुर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here