लोन के नाम पर युवतियों से फोन करवाकर फंसाते थे ग्राहक

Date:

RPKGONL007270920145Z13Z30 AMमोबाइल पर युवतियों की ओर से कम ब्याज व न्यूनतम औपचारिकताएं पूरी करके लाखों रूपए के ऋण देने का प्रस्ताव मिले तो कृपया सावधान हो जाएं। राज्य में ऎसा गिरोह सक्रिय है जो युवतियों से फोन करवाता है और कम ब्याज पर ऋण देने का झांसा देकर हजारों रूपए का चेक अग्रिम ले लेता है।

महामंदिर थाना पुलिस ने ऎसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ. राहुल जैन के अनुसार मगरा पूंजला निवासी प्रोपर्टी व्यवसायी नरेन्द्र गहलोत को दो दिन पहले किसी युवती ने फोन किया और बिरला सन लाइफ कम्पनी से कम ब्याज पर ऋण दिलाने की पेशकश की। युवती ने उसे बताया कि वह स्मार्ट वन कैपिटल कम्पनी से बोल रही है।

आपस में बातचीत के बाद नरेन्द्र आठ लाख रूपए का लोन लेने को तैयार हो गया। जिसके बदले उससे 25 हजार रूपए का चेक अग्रिम मांगा। चेक लेने के लिए कम्पनी की तरफ से एक युवक मानजी का हत्था स्थित नरेन्द्र के कार्यालय पहुंचा। संदेह होने पर नरेंद्र ने चेक लेने आए युवक को वहीं बिठा लिया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। उप निरीक्षक हासम खान ने अजमेर में अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर गुरूवार देर रात मूलत: नई दिल्ली हाल अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में आदर्श नगर निवासी संदीप कुमार, अलवर गेट थानान्तर्गत बालुपूरा रोड पर थाननाडी निवासी सुधीर बनासिया व मूलत: पुरानी दिल्ली के कमला मार्केट में अब्दुल कादिर एसएल मार्ग हाल अलवर गेट थाननाडी अजमेर निवासी आमिर उर्फ मोहम्मद आमिर को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने ऋण के नाम ठगी करना स्वीकार लिया। शुक्रवार को यहां कोर्ट में पेश करने पर चार दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। कम्पनी के मुख्यालय अजमेर व जयपुर में हैं।

एक लाख तक का ऋण

उप निरीक्षक हासम खान का कहना है कि ग्राहक की हैसियत को देखकर युवतियां जाल फेंकती हैं। उसे ऋण की राशि के बारे में जानकारी देकर जाल में फंासती हैं। ज्यादातर ग्राहकों को ये पन्द्रह हजार से एक लाख रूपए तक का ऋण देने का झांसा देती। एडवांस चेक लेने के लिए ऎसे व्यक्ति को भेजा जाता है जो बिल्कुल अनभिज्ञ होता है। उसे पता ही नहीं होता है कि वह गलत काम करने जा रहा है।

दो वर्ष से चल रही है कम्पनी

अब तक की जांच में सामने आया कि आरोपी डेढ़-दो वर्ष से इस कम्पनी में यह गोरखधंधा कर रहे थे। इससे पहले क्या करते थे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। गिरोह सैंकड़ों लोगों को शिकार बना चुका है।
सरगना व युवतियों की तलाश
गिरोह का सरगना अजमेर निवासी जावेद उर्फ इकबाल है। उसके साथ-साथ कम्पनी की सपना, प्रियंका, हीना व धीरज की तलाश की जा रही है। गिरफ्त में आए आरोपियों के पास मिले मोबाइल में डेढ़ सौ ग्राहकों की लिस्ट मिली है। जिनसे आशंका है कि ठगी का आंकड़ा दो करोड़ से बाहर हो सकता है।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Nuevas Tendencias en el Deporte: Desafíos y Oportunidades

Nuevas Tendencias en el Deporte: Desafíos y Oportunidades Innovación Tecnológica...

1xслотс 1xslots Казино Официальный Сайт, Рабочее Зеркало

1xslots официального Сайт Рабочее ЗеркалоContentРегистрация Игрового АккаунтаОбзор Казино 1хслотсамые...

100 percent free spins plus the finest slot machines for the the devices

Crypto pages work with most, that have quicker handling...

Online Casino Erfahrungen sterreich.989

Online Casino Erfahrungen Österreich ...