उदयपुर. स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर को पाॅलिथीन मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। 28 सितंबर की डेडलाइन खत्म होने के बाद प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने सोमवार को कृषि मंडी, धानमंडी और नाड़ाखाड़ा क्षेत्र स्थित 21 दुकानों में छापे मारकर 148 किलो प्लास्टिक कप और कैरीबैग जब्त किए।

क्षेत्रीय अधिकारी जगदीश सिंह के नेतृत्व में टीम ने सुबह से कार्रवाई शुरू कर दी। नाड़ा खाड़ा में एक दुकान पर कार्रवाई के दौरान व्यापारी विरोध पर उतर आया और टीम इंचार्ज से उलझ गया। कृषि मंडी स्थित बालाजी जनरल स्टोर और मुस्तफा रॉक दुकान से करीब 6 किलो प्लास्टिक कैरीबैग और कप जब्त किए। प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से तीनों दुकानों मालिकों के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम, प्रदूषण मंडल व प्रशासन की टीमों ने की कार्रवाई
सोमवार को जिलेभर में 750 किलो पॉलिथीन जब्त की गई। नगर निगम की टीमों ने 56, प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने 148 किलो जब्त किया। 546 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया। नगर निगम आयुक्त महावीर खराड़ी ने बताया कि 40 व्यापारियों के चालान भी बनाए। शहर के प्रमुख व्यापार मंडल अध्यक्षों को भी दुकान के बाहर सात दिन में डस्ट बीन लगवाने को कहा गया है। इधर लेक पेट्रोलियम टीम के प्रभारी पुरुषोत्तम लीलानी के नेतृत्व में फतहसागर किनारे मुम्बईया बाजार की सभी दुकानों पर जाकर पॉलिथीन सामग्री जांच की गई।
नाड़ाखाड़ा में बुलानी पड़ी पुलिस
नाड़ा-खाड़ा में चंडालिया ब्रदर्स पर टीम ने दुकान के अंदर जाकर चेक किया तो पीछे की तरफ 13 कार्टन रखे हुए थे। अन्य व्यवसायियों के इकट्ठे होने और माहौल बिगड़ने की आशंका पर पुलिस बुलानी पड़ी। क्षेत्रीय अधिकारी और दुकान मालिक कलेक्ट्री पहुंचे। कलेक्टर के कानूनी प्रावधान के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश के बाद 142 किलो प्लास्टिक कप जब्त किए।

Previous articleयुवक की मौत, ससुराल पर चढ़ोतरा
Next articleइंटरनल एग्जाम फिर शुरू करने की तैयारी, विद्यार्थी विरोध में
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here