उदयपुर , 11 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जयपुर में राजस्थान सरकार एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय ला$डली सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें पूरे राज्य से चयनित 41 बच्चों का जिन्होने अपने क्षेत्र में बाल विवाह, बालश्रम, बाल अधिकारों के हनन आदि विषयों पर उल्लेखनिय कार्य किया हो, का सम्मान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (राज्य मंत्री) अरूण चतुर्वेदी द्वारा किया जाएगा।
गायत्री सेवा संस्थान के संयुक्त निदेशक शैलेन्द्र पण्ड्या ने बताया की संस्थान के कार्यक्षेत्र में बालश्रम एवं अशिक्षा के खिलाफ जनजाति क्षेत्र सराडा के जनजाति 3 बच्चों का चयन इस सम्मान हेतु किया गया है जिसमें प्रथम सराडा के बटुका ग्राम की गीता मीणा पुत्री भैरा मीणा, द्वितीय गाँधीपुरा ग्राम की नोजी मीणा पुत्री पद्मलाल मीणा एवं तृतीय वीरपुरा गॉव के मुकेश कुमार मीणा पुत्र देवी लाल मीणा है। तीनों बच्चों को शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक मान्धाता सिंह राणावत, पूर्व निदेशक एसआईईआरटी उदयपुर डॉ शरद चन्द्र पुरोहित एवं श्री पण्ड्या ने सम्मानित कर जयपुर रवाना किया, जहां इन्हें शनिवार को राजस्थान सरकार द्वारा महाराणा प्रताप सभागार, ओटीएस, जयपुर में सम्मानित किया जाएगा।

Previous articleजिला पर्यावरण समिति की बैठक 14 अक्टूबर को
Next articleगुलाबचन्द कटारिया का यात्रा कार्यक्रम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here