Genral Commonder-05-11-14उदयपुर, जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग, कोणार्क कोर ले. जनरल बॉबी मेथ्यूस ने बुधवार को उदयपुर मिलिट्री स्टेशन का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने न सिर्फ उदयपुर फॉर्मेशन का ऑपरेशन जायजा लिया बल्कि उन्होंने सैन्य साजो सामान और उदयपुर मिलिट्री स्टेशन की प्रशासनिक देखभाल का जायजा भी लिया।
रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि कोर कमाण्डर ने एकलिंगगढ मिलिट्री स्टेशन में सेवारत सैनिकों के प्रशिक्षण एवं कल्याण सम्बन्धि मुद्दों का जायजा लिया और सभी पदों को संबोधित करते हुए मुख्यालय कोणार्क कोर के अंतर्गत चल रहे कई प्रकार के कल्याणकारी प्रोग्राम्स के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य सेवारत सैनिकों को आवास, मैरिड एकोमोडेशन, बच्चों को स्कूली सुविधा, मेडिकल और रिटायर्ड सैनिकों के परिवारों को और अधिक सुविधा प्रदान करना है।* अपने संबोधन के दौरान उन्होंने सभी पदों को सेना के तौर-तरीकों को अपनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया।*
जनरल ऑफिसर ने डोडा, जम्मू-कश्मीर से नोएडा और उदयपुर घूमने आये एजुकेशन मोटीवेशनल टूर के 23 विद्यार्थियों एवं अध्यापकों से मुलाकात की। भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के अंतर्गत आये इस टूर में विद्यार्थियों को शांति, एकता और जम्मू-कश्मीर युवा शक्ति, राजस्थान की जनता की जीवन शैली और देश के दूसरी हिस्सों के बारे में अवगत कराया।
अपने उदयपुर भ्रमण के दौरान कोर कमाण्डर ने प्राकृतिक आपदा की तैयारी का भी जायजा लिया और यह विश्वास किया कि यदि आवश्यकता पडे तो राज्य में किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा, मानव निर्मित उपद्रव व हिंसा फैलाने पर सेना संसाधनों के साथ राज्य की मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है।* उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि, राज्य सरकार और सेना का एक दूसरे के साथ अच्छा सहयोग है।

Previous articleनगर पालिका आमचुनाव 2014, सात को जारी होगी लोक सूचना
Next articleपुरुष नसबन्दी के मेगा शिविरों का कार्यक्रम तय
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here