उदयपुर, प्रशासन और आमजनता के सहयोग से उदयपुर शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘एक्शन उदयपुर‘ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नौनिहालों को इसकी आवश्यकता और प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के तहत आज जब बेदला के ज्योति माध्यमिक विद्यालय तथा नोबेल पब्लिक स्कूल में पावर पोईन्ट प्रजेन्टेशन दिया गया तो मौजूद विद्यार्थियों के साथ अध्यापक-अध्यापिकाओं ने मुक्त कंठ से सराहना की तथा उदयपुर को स्वच्छ, सुन्दर एवं हरा-भरा करने का संकल्प लिया।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने प्रजेन्टेशन के पश्चात अपनी जिज्ञासाओं को पूरा करने के लिए कई प्रश्न किए जिनके उत्तर अनिता पुरोहित ने दिया। एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के तहत अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी सोशल साईट फेसबुक पर भी उपलब्ध है। इसके तहत एक्शन उदयपुर नाम से बनाए गए पेज को लाईक कर अपडेट जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Previous article’वाटर स्पोर्ट्स झील के पारिस्थितिक तंत्र के लिए गंभीर खतरा’
Next articleरेजीडेंट डॉक्टरों की हडताल दूसरे दिन में जारी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here