10169463_722783481130838_2386818858248054725_nअजमेर , दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब के अध्यक्ष असरार अहमद खान ने बुधवार को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री डॉ नजमा हेपतुल्ला से मुलाकात की। मंत्री हेपतुल्ला से चर्चा के दौरान खान दरगाह के मौजूदा और भविष्य के विकास कार्यो की जानकारी दी और मौजूदा कमेटी के पिछले डेढ़ वर्षो के विकासकार्यो से अवगत कराया। इसके साथ ही असरार अहमद खान ने मंत्री डॉ नजमा हेपतुल्ला को अजमेर शरीफ आने का न्यौता दिया।
एक्ट संशोधन पर हुई बैठक।
10153934_722783847797468_6155409917108580801_nअल्पसख्यंक मामलात मंत्रालय के संयुक्त सचिव राकेश मोहन की अध्यक्षता में पर्यावरण भवन नई दिल्ली में एक अहम बैठक संपन्न् हुई। बैठक में दरगाह कमेटी से अध्यक्ष असरार अहमद खान ने शिरकत की। बैठक में खान में कमेटी की शाक्तियों को बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में खान के अलावा अल्पसख्ंयक मामलात विभाग निदेशक अफ़जल खान, जस्टिस एसएचए रजा, एम सौहेल फारूखी और जतन चंद्र जैन ने हिस्सा लिया।
अध्यक्ष खान ने की मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात।
दरगाह कमेटी, दरगाह ख्वाजा साहब के अध्यक्ष असरार अहमद खान ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात की। मुलाकात में खान ने नकवी को दरगाह के विकास कार्यो की जानकारी दी। नकवी ने अध्यक्ष खान को भरोसा दिलाया की सरकार की तरफ से दरगाह कमेटी को जो भी सहयोग की आवश्यकता है उसे पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही खान ने नकवी को अजमेर आने का न्यौता दिया जिसे नकवी ने स्वीकार करते हुए अजमेर आने का वादा किया।

1016868_722783714464148_2147746320275648757_nअध्यक्ष खान ने की डॉ अरविंद मायाराम से मुलाकात
दरगाह कमेटी, दरगाह ख्वाजा साहब के अध्यक्ष असरार अहमद खान ने सोमवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के शासन सचिव डॉ अरविन्द मायाराम से मुलाकात की। खान ने सचिव श्री मायाराम को दरगाह के मौजूदा गतिविधीयों से अवगत कराया और भविष्य के विकास कार्यो की जानकारी दी।

Previous articleतृृतीय सोपान जॉंच षिविर का आयोजन
Next articleहिन्दुस्तान जिंक की सिन्देसर खुर्द खदान उत्कृष्ट ऊर्जा प्रबन्धन के लिए ‘एनर्जी एफीषिएन्ट यूनिट’ से सम्मानित
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here