bsnl1RPJHONL0042011201410Z05Z49 AMजयपुर। निजी मोबाइल ऑपरेटरों की तर्ज पर बीएसएनएल ने भी ब्राडबैंड शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है।

बीएसएनएल ने ब्रॉडबैंड के सात प्लान के मासिक शुल्क में 45 से 100 रूपए तक बढ़ाए हैं। बढ़ा हुआ शुल्क 1 दिसम्बर से प्रभावी होगा।

इससे हजारों उपभोक्ताओं की जेब पर भार बढ़ेगा। विभाग ने इसके पीछे नियमित प्रक्रिया होने का हवाला दिया है। हालांकि, एक प्लान (बीबीजी 375) में नि:शुल्क डेटा एक जीबी से बढ़ाकर 1.5 जीबी किया गया है।

बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) सी.एल. वर्मा ने बताया कि वार्षिक, द्विवार्षिक व त्रैमासिक किराए और उसकी मियाद में भी परिवर्तन प्रभावी होगा।

अब वार्षिक का 11 माह, द्विवार्षिक में 21 और त्रैमासिक में 30 माह होगा। हालांकि, जिन उपभोक्ताओं ने इन प्लान में किराया जमा करा रखा है, उनका परिवर्तित शुल्क प्लान अवधि समाप्ति बाद लागू होगा।

Previous articleएसीबी कार्रवाई में छह बदमाश भागे, दो गिरफ्तार, इनोवो कार जब्त
Next articleराजस्थान में कई जगहों पर भूकंप के झटके
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here