मतदान के लिए प्रशासन ने किए पुख्ता प्रबंध
मतदान दलों को प्रशिक्षण, रवानगी व ईवीएम संग्रहण के संबंध में दिए निर्देश
उदयपुर २० नवम्बर/नगरपालिका आम चुनाव के तहत जिले में नगर निगम उदयपुर तथा कानोड नगरपालिका में होने वाले चुनावों के तहत मतदान दलों को प्रशिक्षण, मतदान दलों की रवानगी और आगमन पर ईवीएम के संग्रहण तथा मतगणना स्थल पर ईवीएम भिजवाने के संबंध में विस्तृत निर्देश प्रदान करते हुए व्यवस्थाएं की गई है।
फतह उमावि में होगा मतदान दलों का प्रशिक्षण :
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि समस्त मतदान दलों को प्रशिक्षण २१ नवंबर को राजकीय फतह उमावि सूरजपोल में सुबह ८ बजे से दिया जाएगा। उन्होंने नियुक्त कार्मिकों को निर्धारित तिथि तथा समय पर प्रशिक्षण के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए हैं।
मतदान दलों की रवानगी आज :
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के लिए मतदान दलों की रवानगी २१ नवंबर को अंतिम प्रशिक्षण उपरांत राजकीय फतह उमावि सूरजपोल से सुबह ९ बजे होगी। मतदान दलों की रवानगी स्थल पर समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए जिला परिषद के एसीईओ के.सी. लखारा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
६ काउंटर्स पर होगा सामग्री का वितरण:
चुनाव के लिए प्रस्थान करने वाले मतदान दलों को विभिन्न प्रकार की सामग्री वितरण के लिए ६ काउंटर्स स्थापित किए जाएंगे। काउंटर नम्बर एक पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन, पेपरसील, पीठासीन अधिकारी की डायरी, कार्यकारी मतदाता सूचियां, ईवीएम एड्रेस टैग, सट्रिप सील, सुभिन्नकारी सील, निविदत्त मतपत्र, स्पेशल टेग, मतदान केन्द्र से संबंधित क्षेत्र की प्रति, कार्डबोर्ड और अन्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। काउंटर नंबर दो पर मतदान दल के केनवाज बैग्स मय गत्ते के कंपार्टमेंट व रसद सामग्री, काउंटर नंबर तीन पर मतदान दलों को टीए, डीए बिलों का अग्रिम भुगतान एवं वाहनों के किराये का भुगतान किया जाएगा वहीं वाहन प्रकोष्ठ के काउंटर पर नगर निगम उदयपुर व नगरपालिका कानो$ड के वाहन आवंटन, रूट चार्ट एवचं वाहन लॉग बुक एवं पीओएल के कूपनों का वितरण होगा। इसी प्रकार सेक्टर मजिस्ट्रेट काउंटर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट से संबंधित सामग्री एवं फीडबैक रिपोर्ट प्रपत्र तथा नगरपालिका कानो$ड के काउंटर पर कानो$ड के मतदान दलों को केनवाज बैग्स, गत्ते के कंपार्टमेंट, रसद सामग्री तथा मतदान दलों को टीए, डीए बिलों का अग्रिम भुगतान व वाहनों के किराये का भुगतान किया जाएगा।
मतदान पश्चात सामग्री जमा कराने की व्यवस्था निर्धारित :
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि मतदान के पश्चात उदयपुर नगरनिगम के समस्त मतदान दल पुन: राजकीय फतह उमावि सूरजपोल पर आएंग जबकि नगरपालिका कानो$ड के मतदान दल काउंटर नं. १ की सामग्री कनो$ड स्थित पं. उदय जैन महाविद्यालय के काउंटर पर जमा करवा कर शेष मतदान सामग्री राजकीय फतह उमावि सूरजपोल पर जमा करवाएंगे।

Previous article152 स्कूलों में बनेंगे ‘‘बायो डाईजेस्टर शौचालय’’
Next articleमतदाता जागरूकता अभियान परवान पर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here