उदयपुर, पंचायत समिति गिर्वा के सभागार में गुरूवार को मेट प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्राम पंचायतों के लगभग २०० मेटों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
प्रशिक्षण प्रभारी आशीष धाकड ने उपस्थित मेटों को उनके दायित्व एवं कर्तव्य बताते हुए कहा कि नरेगा योजना के सफलतम क्रियान्वयन में मेट का अहम् रोल है। कनिष्ठ तकनीकी सहायक विशाल दशोत्तर, सतीश टाक, अहमद नबी खान एवं मोहित शर्मा ने कार्यों के माप एवं टास्ट आदि के बारे में विस्तार से बताया।

Previous articleमतदान दलों को सामग्री वितरण व्यवस्था
Next articleऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर ही होंगे पासपोर्ट अपोईटमेंट
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here