pgRPJHONL0122111201412ZA04ZA20 PMप्रसव कराने के लिए आपने कभी 6 करोड़ का बिल आने की खबर पढ़ी है। नहीं तो ये खबर पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे।

अमेरिका में एक अस्पताल ने प्रसव क राने के एवज में कनाडाई दंपति को 6 करोड़ से भी ज्यादा रूपए का बिल थमा दिया।

एक वेबसाइट के अनुसार एक कनाडाई दंपति अमेरिका के हवाई शहर में छुटि्टयां मनाने आया हुआ था। इस दौरान महिला गर्भवती थी।

महिला को डिलीवरी के निश्चत समय से पहले ही तेज दर्द हुआ। महिला के पति ने उसे हवाई के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां महिला ने तय समय से पहले 9 सप्ताह पहले ही एक बच्ची को जन्म दे दिया।

वेबसाइट के अनुसार नवजात बच्ची की मां जेनिफर हूकुलक किमेल कहती हैं, “हमारी यात्रा बीमा कंपनी ब्लू क्रॉस ने इस खर्च को वहन करने से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि पॉलिसी की शर्तो में ये शामिल नहीं था।”

इसीलिए अस्पताल में हुए हर खर्च का बिल उन्हीं के पास आया है। बच्ची को जन्म देने के बाद जेनिफर 6 सप्ताह तक अस्पताल में ही रहीं थीं।

जेनिफर के अनुसार, “ये बहुत भयानक था, मैं एक द्वीप पर थी, अस्पताल में फंसी हुई थी और अस्पताल से बाहर नहीं आ सकती थी।” बच्ची के जन्म के बाद अस्पताल प्रशासन ने 6 करोड़ 20 लाख रूपए का प्रसव बिल महिला को थमा दिया।

वहीं महिला ने बीमा कंपनी से इस बिल को चुकता करने को कहा है।

लेकिन बीमा कंपनी का कहना है कि उनका परिवार जब यात्रा पर जा रहा था तब उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि जेनिफर के मूत्राशय में संक्रमण है।

बहरहाल चाहे जो भी हो आपने प्रसव के इलाज का इतना बड़ा खर्च के बारे में तो कभी नहीं सुना होगा।

Previous articleअश्लील क्लिपिंग बनाकर यौन शोषण करने वाले आरोपी को जेल भेजा
Next articleफील्ड क्लब को लगा एक और झटका, अपील खारिज
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here