27RPJHONL019221120142Z22Z51 AMउदयपुर। जिला परिष्ाद की शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में महानरेगा की सवा आठ अरब रूपए की वाçष्ाüक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। विभागीय विष्ायों के कार्यवाही विवरण का अनुमोदन आगामी बैठक में होने की संभावना है।जिला प्रमुख मधु मेहता की अध्यक्षता में हुई बैठक में महानरेगा की 2015-16 की 827.7197 करोड़ रूपए की वाçष्ाüक कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।

इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इसमें पंचायत समिति वार कार्यो की योजना पेश की गई थी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहागिरी ने जिला परिष्ाद के लिए नई कार खरीद का प्रस्ताव रखा।

उसे सदस्यों ने अनुमोदित कर दिया। अब यह प्रस्ताव राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। सीईओ ने सदस्यों को बताया कि इंदिरा आवास योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार ने तीन अधिशासी अभियंता भेजे हैं। उन्होंने काम शुरू कर दिया है।

हुडको से सात करोड़ मंजूर
बैठक में बताया गया कि पीवीटीजी(विशेष्कर वंचित जनजाति समूह ) के आवास निर्माण के लिए हुडको द्वारा जिले के लिए 786 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं।

वनाधिकार तथा पीवीटीजी परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 25-25 हजार रूपए दिए जाएंगे जबकि 45-45 हजार रूपए की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है।

पीवीटीजी से वनाधिकार के 545 तथा विशेष्ाकर जनजाति के 2599 परिवार लाभान्वित होंगे। मिशन मोड में 100 आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृतियां मिल गई हैं। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी केसी लखारा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

वरिष्ठता सूची जारी
उदयपुर. तृतीय वेतन श्रंृखला से द्वितीय वेतन श्रंृखला अध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए मण्डल स्तरीय मिश्रित वरिष्ठता सूची शुक्रवार को जारी की गई। शिक्षा उपनिदेशक कृष्णा चौहान ने वरिष्ठता सूची में आपत्ति संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

1 अप्रैल 2008 से 31 मार्च 2012 के मध्य विभाग में नियुक्त, पदोन्नत द्वितीय वेतन श्रृंखला अध्यापक, शारीरिक शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं प्रयोगशाला सहायक की वरिष्ठता सूचियां तैयार हो रही हैं।

Previous articleफील्ड क्लब को लगा एक और झटका, अपील खारिज
Next articleबन गयी उदयपुर शहर की सरकार , 63.57 प्रतिशत हुआ मतदान, परिणाम 25 को
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here