उच्च कोटि कलाकारों प्रस्तुतियों से दर्शक रोमांचित
उदयपुर, दूरदर्शन केन्द्र, जयपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ध्रुपद महासंगम में नामी कलाकारों की जुगलबन्दी व अलग-अलग रागबंदिशों का आनन्द उदयपुर के शास्त्रीय संगीत पे्रमी आजकल जमकर ले रहे हैं। इस सम्पूर्ण प्रस्तुति का व्यय दूरदर्शन जयपुर स्वयं वहन कर रहा है और अनेक नामी कलाकारों को एक मंच पर प्रस्तुतियों का दायित्व भी दूरदर्शन केन्द्र जयपुर निभा रहा है। कार्यक्रम निष्पादन अधिकारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि 6 दिसम्बर को ध्रुपद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी भारती चैनल पर सायं 6.30 बजे से 9.00 बजे तक किया जायेगा।
5 दिसम्बर की प्रस्तुति जिनमें अमिता सिन्हा, कोलकाता से रूपाली पाण्डे व आस्था त्रिपाठी भोपाल से, अखिलेश गुण्डेत्रा भोपाल से, ध्यानेश्वर देश मुख पुणे से व ऋतुराज भौसले उमाकान्त गण्डेत्रा व रमाकान्त गुण्डेत्रा भोपाल ने ध्रुपद अध्ययन पखावज वन्द, इसके अलावा रमेश चन्द्र जोशी, पखावज फारूख लतीफ खान ने सारंगी सौर भव्रत चक्रवर्ती ने सुरबहार व डालचंद शर्मा (पखावज) आदि की प्रस्तुतियों की रिकॉर्डिंग का प्रसारण डीडी राजस्थान चैनल पर 6 दिसम्बर की शाम 8 बजे से 10.45 तक किया जायेगा। इसी कार्यक्रम का पुन: प्रसारण 7 दिसम्बर प्रात: 9.00 बजे से 11.45 तक डीडी राजस्थान चैनल करेगा।

Previous articleमुफ्त में जमीन की लूट मची, भूमाफियां पहुच गए कब्जा करने
Next articleफेसबुक, गूगल, टि्वटर के 20 लाख पासवर्ड हुए लीक
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here