मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता पोस्टर। मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता पोस्टर
उदयपुर, विश्व पर्यावरण के प्रति विद्यार्थियों में जागरुकता लाने के लिए यू.जी.सी. महिला अध्ययन केन्द्र, मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न स्कूलों में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। केन्द्र निदेशिका प्रो. फरीदा शाह ने बताया की इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सृजनात्मकता के साथ पर्यावरण संरक्षण के बारे में सजग करना था । इस प्रतियोगिता में सन शाईन पब्लिक स्कूल, ईडन इन्टरनेशनल स्कूल, स्टेण्वर्ड स्कूल, श्री राम स्कूल आदि के विधार्थियों ने भाग लिया ।
प्रतियोगिता समन्वयक डॉ. डॉली गॉधी ने बताया कि प्र्रतियोगिता को तीन वर्गों जूनियर, मिडिल व सीनियर वर्ग में विभाजित किया गया। डॉ. सोनू मेहता ने पोस्टर का अवलोकन कर बताया कि आने वाली नव पीढ़ी पर्यावरण के प्रति ज्यादा संवेदनशील है । प्रत्येक पोस्टर में पृथ्वी व पर्यावरण संरक्षण की चेतना जागृत करने की सजग मिसाल है ।
इस प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में प्रथम मोनिष मालविया, द्वितीय मोहित सूर्यवंशी तृतीय भूमिका जांगिड़ (ईडन इन्टरनेशनल स्कूल), मिडिल ग्रुप में प्रथम ईडन इन्टरनेशनल स्कूल की ईवा शर्मा, द्वितीय श्रीराम सीनियर सैकण्डरी स्कूल की मीनाक्षी रजक, तृतीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आयड़ की किर्ती देवड़ा, सीनियर ग्रुप में प्रथम श्रीराम सीनियर सैकण्डरी स्कूल की प्राची तिवारी, द्वितीय श्रीराम सीनियर सैकण्डरी स्कूल के रोहित व्यास तथा तृतीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आयड़ की श्रेष्ठा सोलंकी रहें । प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. हेमन्त द्विवेदी, डॉ. तरुण कुमार शर्मा व डॉ. पीयूष भादविया थे।

Previous articleटीएलएम कार्यशाला आयोजित
Next articleउदयपुर के उपमहापौर बने लोकेश द्धिवेदी , महापौर ने पदभार सम्भाला
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here