AIDS_DAY_QUIZ_1उदयपुर , पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में विष्व एड्स दिवस के अवसर पर एमबीबीएस कर रहे विधार्थीओ के लिए हैल्थ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पीएमसीएच के पीएसएम विभाग की ओर से आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में 150 विधार्थीओ ने भाग लिया। तीन चरण में हुए इस प्रतियोगिता में अशोक यादव प्रथम एवं सारंग शर्मा द्वितीय रहें । प्रतियोगिता के इस अबसर पर प्रिसिपल एवं नियत्रंक डॉं.एस.एस.सुराणा ने बताया कि एड्स जैसी बीमारी सबसे पहले अमेरिका में ग्रीन बन्दर के काटने से लोगो में आयी उसके बाद धीरे धीरे पूरे विश्व में फैल गयी।
AIDS_DAY_QUIZ

AIDS_DAY_QUIZ_2पीएमसीएच के पीएसएम विभाग के हैड डॉं दिनेश भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर सभी विधार्थीओ को शपथ दिलाई गयी की वह इस बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियो को जागरूक करेगे। वही विधार्थीओ ने विष्वास दिलाया कि वह समाज के हर वर्ग को एड्स से सम्बन्धित फैली भ्रान्तिओ को दूर कर जागरूक किया जाएगा।

Previous articleआईआईएम उदयपुर की ग्राफिटो आर्ट एक्सिबिशन
Next articleराजस्थान में ध्वनि प्रदूषण के लिए कलक्टर होंगे जिम्मेदार
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here