एटीएस एवं ईआरटी टीम तैनात
होटलों व धर्मशालाओं की तलाश जारी
उदयपुर, शहर के मध्य देहलीगेट चोराहा पर विस्फोकट मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने घटना स्थल पहुच कर विस्फोटक जब्त किया। इधर शहर में विस्फोटक मिलने एवं आइबी द्वारा आतंकी घटना संभावना व्यक्त करने के बाद शहर में एटीएस सहित अन्य सुरक्षा एजेसिंया तैनात कर गश्त कर रही है। जबकि पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चला रखा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के देहलीगेट चोराहा पर बने फंव्वारे सर्कल में शुक्रवार सवेरे विस्फोटक पडा होने की सूचना देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेवन्तदान एवं हाथीपोल थानाधिकारी राजेश शर्मा, एवं बम निरोधक दस्ते ने मोके पर पहुच कर तलाशी के दौरान थेली में रखे डिटोनेटर बरामद किए। इधर इसकी सूचना मिलने पर एटीएस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखमनराय मय जाप्ता ने मोके पर पहुच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। इधर आई बी द्वारा आतंकी हमले की संभावना के मद्देनजर एवं शहर के प्रमुख चौराहा पर डिटोनेटर मिलने से एटीएस एवं इमरजेन्सी रिस्पोंस टीम को हथियार सहित शहर के प्रमुख चौराहा, प्रमुख स्थलों, पर तैनात किया है तथा पुलिस एहतियात के तौर पर नाकाबंदी शुरू कर आने व जाने वालें वाहनों की तलाशी के अलावा शहर की होटलों, धर्मर्शालाओं की तलाशी तथा संदिग्धों पर नजर रखे हुए है। इधर शहर में मिले अवैध विस्फोकट के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रेवन्तदान ने बरामद विस्फोटक के संबंध में जांच पडताल करने की बात कही है। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ है। बरामद विस्फोकट माइन्सों में उपयोग लिए जाने की जानकारी में आया है।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट की टीम ने पोलिथिन से होने वाले नुकसान की बनाई रिपोर्ट
Next articleहथियार सप्लायर रिमाण्ड पर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here