IMG-20141213-WA0002उदयपुर। नगर विकास प्रन्यास ने आज टेकरी स्थित माली कॉलोनी में पर अवाप्त जमीनों पर किए गए अतिक्रमण हटा कर सौ फीट का रास्ता खोल दिया। इस दौरान हालांकि यूआईटी के दल को लोगों के विरोध व आक्रोश का सामना करना पड़ा लेकिन पर्याप्त पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में अतिक्रमण हटा दिए गए। इस दौरान पत्थरबाजी के कारण एक जेसीबी का कांच भी फूट गया। अब टेकरी से सेक्टर 3 के बीच का रास्ता साफ़ हो गया।
IMG-20141213-WA0001जानकारी के अनुसार सुबह से यूआईटी के अधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और 15 जेसीबी, एक पोकलेन और भारी पुलिस दल-बल सहित 200 कर्मचारियों-अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की। माली कॉलोनी से से. 3 के बीच कुछ दुकानें और कुछ खेत आ रहे थे जिसमें फसल बोई हुई थी। यूआईटी जाब्ते ने उसे हटाते हुए रास्ता साफ कर दिया। शाम तक रोड बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा। यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि उक्त 100 फीट सड़क के लिए यूआईटी ने पूर्व में जमीन अवाप्त कर ली थी और बीच के टुकड़े से कब्जे हटाकर कार्रवाई करनी थी जो आज पूरी हो गई। मेहता ने बताया कि यहां काम निरंतर चलता रहेगा और साथ साथ ही रोड का काम भी शुरू हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार सुबह जब यूआईटीई के अधिकारी कार्रवाई के लिए पहुंचे तो कुछ लोगों ने विरोध किया और उनमें से किसी ने पथराव भी किया जिसमें एक जेसीबी के कांच भी फूट गया। मौके पर एक साथ इतना जाब्ता और इतनी भारी मशीनरी देख कर आसपास के क्षेत्रवासियों की खासी भीड़ जमा हो गई। करीब 15 जेसीबी और एक बड़ी पोकलैंड ने एक साथ काम शुरू किया और कुछ ही देर में पूरा रास्ता खुल गया। सेक्टर 3 से टेकरी के बीच करीब 300 से 400 फीट टुकड़े के बीच कुछ दुकानें और लोगों के खेत आ रहे थे। जैसे-जैसे रास्ता खुलता गया, वैसे-वैसे रोड का काम भी शुरू कर दिया गया। मौके पर सचिव मेहता के अलावा, यूआईटी तहसीलदार बाबूराम मीणा, भूमि आवप्त अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleदेबारी पावर हाउस चौराहे पर हुआ बड़ा हादसा ।
Next articleराज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी-2014
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here