DSC04573हिन्दुस्तान जिंक की चन्देरिया ईकाई को इण्डियन मैन्यूफैक्रिंग एक्सलेन्सी अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक की ईकाई चन्देरिया लेड-जिंक स्मेल्टर को फ्रॉस्ट सुलिवन एण्ड टाइम्स ग्रुप ने गोल्ड एक्सलेन्स – इण्डियन मैन्यूफेक्रिंग एक्सलेन्सी अवार्ड-2014 से पुरस्कृत किया। यह पुरस्कार हाल ही में होटल ट्राइडेन्ट मुम्बई में आयोजित एक भव्य समारोह में धातु क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। ज्ञातव्य रहे कि हिन्दुस्तान जिंक धातु क्षेत्र में देष की अग्रणीय कंपनी है।

यह पुरस्कार कंपनी की ओर से ईकाई के वरिष्ठ अधिकारी राजेष कुण्डू, पारदा सारधी, पी. योगानन्द एवं चेतन छीपा ने ग्रहण किया।

हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कोर्पोरेट कम्यूनिकेषन श्री पवन कौषिक ने कहा कि यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक के चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर ईकाई द्वारा धातु क्षेत्र में उत्कृष्टता एवं आधुनिक तकनीक एवं नवाचार के साथ-साथ स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावारण हेतु उठाये गये प्रभावी उपायों की मान्यता है।

Previous articleग्रामीण महिलाएं बदल संकती हैं भारत की अर्थव्यवस्था
Next articleउस्ताद कर्णसिंह पहलवान की 7वीं पुण्यतिथि पहलवानों ने किया उस्ताद को नमन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here