IMG_0018उदयपुर , उदयपुर शहर का कुश्ती में विश्व पटल पर ख्यााति दिलाने वाले पहलवान उस्ताद कर्णसिंह पहलवान की सातवी पुण्यतिथि पर उस्ताद कर्णसिंह पहलवान श्री भीम राष्ट्रीय व्यायामशाला चांदपोल पर पहलवानों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा उस्ताद को श्रृद्धासुमन अर्पित किए गए। संचालक डॉ. दिलिप सिंह ने बताया कि उस्ताद कर्णसिंह ने 1957 को श्री भीम राष्ट्रीय व्यायामशाला की शुरूआत की जो निरंतर जारी है। इस व्यायामशाला से अनेक पहलवान तैयार किए गए जिन्होंने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अपना एवं व्यायामशाला का नाम रोशन किया है। उस्ताद स्वयं राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता पहलवान रहे एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 1982 नवम एशियाड खेल में तकनीकी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी एवं खेल के साथ वे समाजसेवा एवं राजनीति में भी अग्रणी रहे व अपने जीवनकाल में दो बार नगर परिषद में पार्षद रहे। इस अवसर पर त्रिलोक पुर्बिया, विवेक कटाराए जय निमावत एसुशील सेन, डॉ. हेमशंकर दाधीच, जाजी मेघवाल, किशन मेघवाल, मुकेश सेन, भवानीपाल सिंह, डॉ धर्मेन्द्र राजोरा घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत नाहर किशन सोनी, गिरिश भारती सहित अनेक पहलवानों ने उस्ताद को पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया।

Previous articleहिन्दुस्तान जिंक को गोल्ड एक्सलेन्स अवार्ड
Next articleसन्डे टू सन्डे ओपन चेस चैम्पियनषिप चन्द्रजीत, ध्रुव, देवांष बने चैम्पियन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here