पढ़ाने के बाद नहीं दी तय राशि
उदयपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने निजी कॉलेजों में पढ़ाने के नाम पर उससे बेगारी करवा मेहनताना हड़प लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार उत्तरी सुन्दरवास निवासी अनिल पुत्र सत्यनारायण सुवालका ने दी रिपोर्ट में बताया कि गत अगस्त में उसके एक परिचित निम्बाहेड़ा हाल उदयपुर निवासी प्रकाश पुत्र शैलेन्द्र सिंह ने उसे शहर के बालाजी पॉलिटेक्नीक कॉलेज व सनराइज गु्रप ऑफ कॉलेज में पढ़ाने का ऑफर दिया। इसके बदले में आरोपी प्रकाश ने पांच सौ रुपए प्रति घंटा प्रति लेक्चर तय किया था। अनिल ने २० अगस्त को बालाजी पॉलिटेक्नीक कॉलेज पढ़ाने के लिए भेज दिया। कुछ समय बाद आरोपी ने उसे सनराइज गु्रप ऑफ कॉलेज में डेमो क्लास के लिए भेजा। बालाजी पलिटेक्नीक कॉलेज में दस दिन पढ़ाने के बाद आरोपी प्रकाश ने उसे वहां जाने से मना कर दिया और ३० अगस्त को आरोपी ने सिर्फ सनराइज गु्रप ऑफ कॉलेजे में ही पढ़ाने को कहा। कुछ दिनों बाद कॉलेज की छुट्टियां हो गई। आरोपी प्रकाश ने पढ़ाने के बदले उसे तय राशि नहीं दी और चक्कर देना शुरू कर दिया। अनिल का आरोप है कि अब प्रकाश ने उसके पैसे देने से स्पष्ट मना कर दिया है। अनिल ने प्रकाश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Previous articleआधार कार्ड जल्द ही आपकी शादीशुदा जिंदगी का पासपोर्ट बन सकता है
Next articleअजमेर सेंट्रल जेल में कैदियों ने की भूख हड़ताल
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here