सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया छात्रावासों का औचक निरीक्षण
वार्डन का तबादला, अनुबंधित को हटाया
उदयपुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने बुधवार शाम उदयपुर के अम्बेडकर छात्रावास प्रतापनगर प्रथम एवं द्वितीय का निरीक्षण किया और प्राप्त गंभीर अनियमितताओं के लिये नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर ही दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की।
निरीक्षण दौरान दोनों हॉस्टल के वार्डन अनुपस्थित मिले जिनमें मौके पर ही प्रतापनगर प्रथम के अनुबंधित वॉर्डन को हटाने तथा प्रतापनगर द्वितीय के वॉर्डन को यहां से कोटड़ा के लिये स्थानांतरित किया गया।
इससे पूर्व श्री चतुर्वेदी राजकीय मुद्रणालय पहुंचे तथा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा एवं खेरवाड़ा विधायक नानालाल अहारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उपनिदेषक जितेंद्र चौधरी साथ में थे।

जनजाति क्षेत्राीय विकास मंत्राी जनजाति परामर्शदात्राी समिति की बैठक लेंगे
उदयपुर, जनजाति क्षेत्राीय विकास मंत्राी नंदलाल मीणा 18 व 19 दिसम्बर को उदयपुर के टीआरआई सभागार में जनजाति परामर्शदात्राी समिति की बैठक लेंगे। उनका 19 दिसम्बर को बैठक समाप्ति पश्चात प्रतापगढ़ जाने का कार्यक्रम है।

Previous articleअपना वजूद दिखाने के लिए इंसानियत को,… मासूमों के वजूद को मार दिया… तालिबान तुम कायर हो
Next articleमोहता पार्क से पल्टन की मस्जिद तक केंडल मार्च
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here