उदयपुर, राज्यपाल माननीय कल्याण सिंह 20 दिसम्बर से उदयपुर के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
प्रोटोकॉल ऑफिसर पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार राज्यपाल कल्याण सिंह 20 दिसम्बर की दोपहर दो बजे राजकीय वायुयान से उदयपुर पहंुचेंगे। वे यहॉ से प्रस्थान कर सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। वे 21 दिसम्बर की सुबह 11.15 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय पहुंचेंगे एवं द्वादश दीक्षान्त समारोह में शिरकत करेंगे। वे एक बजे वहां से प्रस्थान कर सर्किट हाउस जाएंगे। राज्यपाल इसी दिन शाम 6 बजे शिल्पग्राम उत्सव 2014 के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे।
वे 22 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षान्त समारोह में शरीक होंगे। वे दोपहर एक बजे समारोह स्थल से प्रस्थान कर सर्किट हाउस जाएंगे। वे अपराह्न 3.50 बजे देबारी के आरएसएलडीसी का अवलोकन करेंगे तथा पुनः सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
वे 23 दिसंबर की सुबह 10 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर 10.45 बजे खरवर मां बाडी केन्द्र जाएंगे एवं वहॉ निरीक्षण करेंगे। वे 11.30 बजे वहां से प्रस्थान कर सर्किट हाउस पहंुचेंगे एवं दोपहर सवा बजे डबोक हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 2.10 बजे राजकीय वायुयान द्वारा जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।

Previous articleआज मुस्लिम महासभा राजस्थान की तरफ से शहीद क्रान्तिकारी अशफाक उल्ला खान शहादत दिवस मनाया गया
Next articleराज्यपाल के कार्यक्रम हेतु मजिस्ट्रेट नियुक्त
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here