उदयपुर, राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह उदयपुर में 20 से 23 दिसम्बर तक दौरे पर रहेंगे। उनकी प्रस्तावित यात्रा के दौरान ड्यूटी स्थल पर कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर न बताया कि 20 दिसंबर को डबोक एयरपोर्ट पर आगमन एवं 23 दिसंबर को प्रस्थान के दौरान वल्लभनगर उपखण्ड मजिस्ट्रेट, 20 से 23 दिसंबर तक सर्किट हाउस के लिए महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक, 21 दिसंबर को मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के 22वें दीक्षान्त समारोह स्थल पर प्रातः 11.15 बजे जिला परिषद के अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, 21 दिसंबर को ही शिल्पग्राम उत्सव 2014 के उद्घाटन कार्यक्रम स्थल पर सांय 6 बजे पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के अतिरिक्त निदेशक, 22 दिसंबर को महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षान्त समारोह स्थल पर सुबह 11.30 बजे विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, 22 दिसम्बर को आरएसएलडीसी के अवलोकन के लिए दोपहर 3.30 बजे गिर्वा उपखण्ड मजिस्ट्रेट को एवं 23 दिसंबर को मां-बाड़ी केन्द्र खरवर के निरीक्षण के समय प्रातः 10.45 बजे सराड़ा उपखण्ड मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) उदयपुर सम्पूर्ण यात्रा के प्रभारी होंगे। उक्त नियुक्त सभी मजिस्ट्रेट निरंतर जिला कलक्टर के सम्पर्क में रहेंगे और अपने कार्य का निर्वहन पूरी तत्परता से करेंगे।

Previous articleराज्यपाल कल से उदयपुर की चार दिवसीय यात्रा पर
Next articleजनजाति परामर्शदात्राी समिति ने किया छात्रावासों का दौरा व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर दिए महत्त्वपूर्ण निर्देश
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here