जनजाति परामर्शदात्राी समिति ने किया छात्रावासों का दौरा व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर दिए महत्त्वपूर्ण निर्देश

Date:

19-12-5उदयपुर,दो दिवसीय जनजाति परामर्शदात्री समिति की बैठक के दूसरे दिन समिति सदस्यों ने जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के माध्यम से संचालित आवासीय विद्यालय और छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया और इनमें विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए।
मॉडल स्कूल के देखे हाल, छात्रावास का भी किया निरीक्षण:
टीएडी आयुक्त भवानीसिंह देथा व अधिकारियों के साथ जनजाति परामर्शदात्री समिति सदस्य सांसद अर्जुनलाल मीणा, उदयपुर विधायक फूलसिंह मीणा व धरियावाद विधायक गौतमलाल ने आज सुबह शहर के समीप ढ़ीकली में टीएडी विभाग द्वारा संचालित मॉडल पब्लिक रेजीडेंशीयल स्कूल तथा उमरड़ा के बालिका आश्रम छात्रावास का निरीक्षण किया और यहां पर विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं की पुष्टि के लिए विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने यहां की छात्राओं से उनका परिचय पूछते हुए विद्यालय में करवाए जा रहे अध्यापन, भोजन और खेल सामग्री की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। समिति सदस्यों ने यहां पर भोजनशाला में बन रहे भोजन को भी चखा। इस दौरान उन्होंने यहां पर खेल कक्ष, पुस्तकालय का अवलोकन किया और यहां पर खेल सामग्री व पुस्तकों, समाचार पत्रों की उपलब्धता के बारे में पूछा। टीएडी आयुक्त ने यहां पर अंग्रेजी अखबार पाए जाने पर खुशी जताई और जनसंपर्क उपनिदेशक को यहां पर नियमित रूप से सुजस भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां पर क्षतिग्रस्त खेल सामग्री को स्टोर में रखने और छात्राओं को अतिरिक्त खेल सामग्री मुहैया करवाने को कहा वहीं भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए कुक को पाबंद करने को कहा। समिति सदस्यों ने छात्राओं की मांग पर केमेस्ट्री, बायोलोजी के अस्थाई व्याख्याता की नियुक्ति करने, फ्लोराईडयुक्त पेयजल से निजात दिलाने के लिए आरओ लगवाने के निर्देश दिए। उमरड़ा छात्रावास में भी छात्राओं से शैक्षिक गुणवत्ता के बारे में प्रश्न पूछे और टूटे पलंगों को दुरस्त कराने के लिए वार्डन को निर्देश दिए।
जीके सुधारो:
मॉडल स्कूल के निरीक्षण दौरान टीएडी आयुक्त और समिति सदस्यों ने छात्राओं से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे। राज्यपाल और जनप्रतिनिधियों के नामों पर अनुत्तरित रही छात्राओं को देखकर समिति सदस्यों सांसद अर्जुनलाल मीणा व फूलसिंह मीणा ने विद्यालय के प्राचार्य को कहा कि छात्राओं का जीके सुधारो।
दरारों को तत्काल दुरस्त करने के निर्देश:
मॉडल स्कूल में एक पिल्लर के पास दरारें देखकर समिति सदस्य रूक गए और इनके बारे में लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता से जानकारी ली। उन्होंने इन दरारों को पानी के कारण होने की जानकारी दी तो टीएडी आयुक्त ने इन्हें तत्काल प्रभाव से दुरस्त करने के निर्देश प्रदान किए।
बंद सोलर लाईटों पर जताई नाराजगी:
समिति सदस्यों ने मॉडल स्कूल के बालिका छात्रावास में सोलर लाईटों के बंद होने की स्थिति पर नाराजगी जताई। उदयपुर विधायक फूलसिंह मीणा ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि समिति की बैठक में इन लाईटों के ठीक होने की बात कही गई थी जबकि आधे से ज्यादा लाईटें बंद है। टीएडी आयुक्त ने भी इसे गंभीरता से लिया व संबंधित एजेंसी को बुलवाकर इनको दुरस्त कराने के निर्देश दिए।
स्कूटी वितरण कराओ:
मॉडल स्कूल के निरीक्षण दौरान समिति सदस्यों व टीएडी आयुक्त ने यहां पर स्कूटियां रखी हुई देखकर इनके वितरण के संबंध में जानकारी ली तो बताया गया कि आरसी फार्म पर छात्राओं के हस्ताक्षर के कारण प्रक्रिया बाधित है तो मौके से ही टीएडी आयुक्त भवानीसिंह देथा ने जिला परिवहन अधिकारी को प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए पाबंद किया और परियोजना अधिकारी व टीआरआई निदेशक हर्षसावनसुखा को निर्देशित किया कि वे जल्द से जल्द इनका वितरण सुनिश्चित करावें।
शाम को रिपोर्ट करो:
मॉडल स्कूल के टायलेट में बल्ब नहीं होने की छात्राओं की शिकायत पर टीएडी आयुक्त ने वार्डन को निर्देश दिए कि शाम तक इसे दुरस्त करवाते हुए परियोजना अधिकारी को रिपोर्ट करो।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Разъем The Dog House Megaways с Pragmatic Play играть во разъем безвозмездно, безо сосредоточивания

Наименьшая ставка начинается с 0,2 монеты, что делает аппарат...

всемерные выигрыши вплоть до x6750!

Панкреозимин его успеха в баста азбучном геймплее, который показан...

Hapus Catatan Di Internet 100 persen gratis

Temukan perangkat yang mudah digunakan dan ramah anggota yang...

What To Seek When Picking The Very Best Gambling Sites In The UK

Now, allow's review whatever from above and see to...