गैंस से भरा टेंकर पलटी
एक वृद्घा की मौत
खलासी घायल
रेस्क्यूटीम पहुची मोके पर
उदयपुर,प्रतानगर थानाक्षेत्र में गैस से भरा टेेंकर पलटी खा गया। हादसे में शिकार वृद्घा की मौत हो गई तथा खलासी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मोके पर पहुची पुलिस ने रोड जाम कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड एवं क्रेन की मदद से करीब दो घंटे बाद टेंकर को हटाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार दोपहर में जिंक स्मेल्टर साकरोदा बाडवडी के समीप गैस से भरा टेंकर पेड से टकराने के बाद पलटी खा गया। इस दौरान सडक किनारे बैठी महिला देऊबाई (६०) पत्नी गमेरजी गायरी तथा खलासी दरभंगा बिहार निवासा चिमन पुत्र मोहम्मद इलियास घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व माधुरी वर्मा, पश्चिम गोपालसिं भाटी, प्रतापनगर थानाधिकारी चन्द्रपुरोहित, हिरणमगरी थानाधिकारी छगनपुरोहित, डबोक थानाधिकारी लाभूराम मय जाप्ता एवं पुलिस कंट्रोल रूम से मोके पर पहुचे जाप्तें ने आवागमन रोक कर क्रेन एवं प*ायरब्रिगेड को बुलवाया। जहां ४ क्रनों की मदद से टेंकर को मोके से हटाकर साकरोदा स्थित भारत गैस के गोदाम पहुचा कर करीब २ घंटे बाद यातायात शुरू हो पाया। पूछताछ में पता चला कि दोपहर में गैस से भरा टेंकर साकरोदा गैस गोदाम की तरप* जा रहा था बीच रास्ते साकरोदा बाव$डी के समीप पे$ड से टकराने के बाद टेंकर पलटी खा गया इस दौरान चपेट में आने से स$डक किनारे बैठी वृद्घि बाई के आलवा टेेकर खलासी चमन घायल हो गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुच कर दोनों को बाहर निकाल निकाल १०८ की मदद से एम बी चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां वृद्घा की मौत हो गई। हादसे को देख चालक मोके से फरार हो गया।

Previous articleसस्टेनेबिलिटी क्षेत्र में हिन्दुस्तान जिंक पुरस्कृत
Next articleहादसे में वृद्घ की मौत परिजनों ने किया मृतक का देहदान
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here