उदयपुर | राज्य सरकार द्वारा देवस्थान विभाग के अंतर्गत करवाई जाने वाली निशुल्क तीर्थ यात्रा का लाभ सभी वरिष्ठ नागरिकों को नहीं मिल पायेगा | जो वरिष्ठ नागरिक सरकारी सेवाओं से सेवा निवृत होकर पेंशन ले रहे है और आयकर चुका रहे है वह वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा का निशुल्क लाभ नहीं ले सकेंगे | वहीँ वृद्धा वस्था और विधवा पेंशन लेने वाले बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ दर्शन का लाभ मिल सकेगा |
जानकारी के अनुसार फरवरी में शुरू होने वाली राज्य सरकार की और से निशुल्क तीर्थ यात्रा में जो जरूरत मंद बुजुर्ग है और आर्थिक रूप से कमजोर है तथा पैसों की कमी की वजह से तीर्थ यात्रा नहीं कर सकते उन बुजुर्गों अब सीधा लाभ मिलेगा और निशुल्क तीर्थ यात्रा कर सकेगें | जबकि सरकारी सेवाओं से सेवानिवृत और पेंशन धारियों को जो आयकर देते है उनको इस निशुल्क सेवा से बाहर करदिया गया है |
11 तीर्थों की होगी यात्रा :
वरिष्ठ नागरिकों को रेल के जरिए 11 तीर्थों की यात्रा कराई जाएगी। इनमें जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम, वैष्णोदेवी, तिरुपति, गया-काशी,अमृतसर, सम्मेदशिखर, गोवा, द्वारिकापुरी, बिहार शरीफ शिरडी साईं बाबा आदि तीर्थ शामिल हैं।
सहायक को भी अनुमति :
70 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को यात्रा में एक सहायक ले जाने की अनुमति होगी। इसका उल्लेख आवेदन में करना होगा। यात्रा में यदि पति-पत्नी दोनों का चयन होगा तो उन्हें सहायक नहीं दिया जाएगा।
जिला स्तर पर यात्रियों का चयन :
यात्रियों के चयन के लिए सरकार ने जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया है। जिला स्तर पर गठित कमेटी में प्रभारी मंत्री या शासन सचिव अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी सदस्य, जिला परिषद के सीईओ सदस्य सचिव, उपनिदेशक पर्यटन विभाग, सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग को सदस्य तथा सहायक निदेशक या सूचना जनसंपर्क अधिकारी को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। योजना के तहत अभी तक कोई तीर्थ यात्रा की घोषणा नहीं हुई है।
तीर्थ यात्रा के दौरान यह मिलेगीं सुविधा :
> नाॅन एसी स्ली. क्लास में स्पेशल ट्रेन से यात्रा
> चाय-नाश्ता, भोजन एवं पेयजल की सुविधा।
> प्राथमिक चिकित्सा सुविधा।
> प्रत्येक बोगी में अनुरक्षक एवं सुरक्षाकर्मी।
> ट्रेन में माइक एवं स्पीकर के साथ भजन-कीर्तन की व्यवस्था।
इनका कहना ……….

फरवरी से शुरू होगी तीर्थ यात्रा :
देवस्थान विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक निशुल्क तीर्थ यात्रा योजना फरवरी से शुरू होगी | इस बार पेंशनधारी और आयकरदाता वरिष्ठ नागरिक इस यात्रा योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। वृद्धावस्था तथा विधवा पेंशन वाले बुजुर्ग योजना के लिए पात्र होंगे। – -अशोकयादव
आयुक्त,देवस्थान विभाग, उदयपुर

Previous articleखादी मेले की बिक्री डेढ करोड़ पार समापन रविवार को
Next articleखुशियों के साथ गले लगा कर किया क्रिसमस सेलिब्रेट
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here