DSC_0177 (1)बेजान दारूवाला ने गणेश की प्रतिमा भेंट की
उदयपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर
सौहार्द संस्था कराएगी गरीब बच्चों को भोजन
उदयपुर, महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के न्यासी एवं एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के कार्यकारी निदेशक लक्ष्यराज सिंह मेवाड का ३०वां जन्मोत्सव बुधवार को सिटी पैलेस प्रांगण में मनाया गया। जन्मदिन को लेकर शिकारबाडी खेल मैदान पर उदयपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।
महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर एवं विद्यादान ट्रस्ट के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवा$ड के जन्मदिन पर प्रख्यात ज्योतिषविद् बेजान दारूवाला गुजरात से उदयपुर पहुंचे। उन्होंने लक्ष्यराज सिंह को पुष्प गुच्छ एवं गणेश की प्रतिमा भेंट की। शहर के प्राचीन मंदिरों के पुजारियों ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया। शिकारबाडी खेल मैदान पर उदयपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन, महाराणा प्रताप स्मारक समिति, एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर, राजस्थान क्रिकेट संघ के समस्त अधिकारियों, सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। शिकारबाडी मैदान पर यूडीसीए द्वारा आयोजित रत्त*दान शिविर में १०० से अधिक लोगों ने रत्त*दान किया जिनमें अधिकतर क्रिकेटर शामिल थे। इस दौरान समाजसेवा के उद्देश्य से भूखे बच्चों को भोजन एवं उनके पुनर्वास को लेकर कार्यरत स्वयंसेवी संस्था सौहार्द के टी-शर्ट भी लांच किया और रत्त*दान करने वाले लोगों को टी शर्ट बांटे गये। सौहार्द का लक्ष्य है कि आगामी एक वर्ष में वह देश के करीब एक लाख बच्चों को भोजन कराएंगे। इसके साथ ही उनके पुनर्वास सहित स्कूल एवं चिकित्सा जैसी मूलभुत सुविधाएं भी उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।

Previous articleआगामी तीन वर्षों तक दुनिया में हंगामा रहेगा, धर्म युद्घ की संभावना: बेजान दारूवाला
Next article150 वर्ष पूर्व कन्या शिक्षा की अलख जगाई, आज भी है और आगे भी रहेगी : निवृत्ति कुमारी मेवाड़
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here