boat-overturned-54e394222d5c5_lबांसवाड़ा जिले के आम्बापुरा थाना क्षेत्र के माही बांध में मंगलवार को नाव डूबने से मां-बेटी सहित तीन जनों की मौत हो गई। हादसे के बाद प्रशासन से समय पर मदद तक नहीं मिली।

मां-बेटी को ग्रामीणों ने निकाला, वहीं चार साल के एक मासूम का शव गोताखारों की मदद से शाम छह बजे निकाला जा सका। हादसा झरनिया पंचायत क्षेत्र में दोपहर बाद पुराने खांदू महादेव मंदिर के पीछे हुआ।

माही बेक वाटर में अवस्थित शिव मंदिर पर शिवरात्रि का मेला भरा था। सोनी समाज के लोगों ने यहां प्रसादी का आयोजन किया। इसमें शामिल होने के लिए बांसवाड़ा से भी लोग सपरिवार गए।

थानाधिकारी शिवनाथसिंह ने बताया कि दोपहर करीब बारह बजे माही के मछली ठेकेदार के लोग आखेट कर रहे थे। शिवालय पर आए सोनी और दर्जी परिवार के कुछ लोग मंदिर के पीछे से घुमने के लिए नाव में बैठे।

नाव थोड़ा आगे गहरे में गई और पलट गई। इससे सभी लोग पानी में जा गिरे। नाव चला रहे किशोर और किनारे मौजूद ग्रामीणों ने जैसे-तैसे कुछ लोगों को निकाल लिया, लेकिन बांसवाड़ा की खांदू कॉलोनी निवासी आंचल (23) पत्नी अर्पित सोनी, उसकी तीन साल की बेटी रक्षिता और छोटी सरवन निवासी तुषार (4) पुत्र नितेश सोनी डूब गए। मंदिर पर एक-दो पुलिसकर्मी ही तैनात थे।

एसे में ग्रामीण क्षेत्रीय मछुआरों के नाव-जाल लेकर डूबे लोगों की तलाश में जुटे। आधे घंटे मशक्कत के बाद आंचल को अचेत हालत में निकाला। उसे तत्काल बांसवाड़ा एमजी अस्पताल भेजा गया, लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई।

उधर, पानी में तलाश में जुटे ग्रामीणों ने दो घंटे तक प्रयास किए, तब कांटे में बच्ची रक्षिता के कपड़े फंसे और उसका शव निकाला गया। उधर, थानाधिकारी शिवनाथसिंह ने उसे भी एमजी अस्पताल भेजा और प्रशासन को सूचना दी।

इसी बीच सूचना मिलने पर कांगे्रस प्रदेश सचिव अर्जुन बामनिया भी मौके पर पहुंचे और उपखंड और तहसीलदार से बात कर गोताखोरों की व्यवस्था कराई। शाम करीब चार बजे गोताखोर पहुंचे।

उसके बाद लापता तुषार की तलाश तेज की गई। शाम छह बजे उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने देर शाम तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे।

नाव में सवार लोगों की संख्या को लेकर असमंजस
नाव में सवार लोगों की संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने नाव में क्षमता से कई ज्यादा बच्चों सहित 17-18 जने बिठाए जाने की बात कही।

इसके अलावा जिस नाव से हादसा हुआ, उसके चालक नाबालिग बताए गए। दूसरी ओर, थानाधिकारी सिंह ने बताया कि मौके पर पूछताछ से नाव में दो चालकों सहित सात-आठ जने ही होना सामने आया। नाव चालक तैरकर निकलने के बाद भाग गए।

Previous articleदलित छात्र साफ करते हैं स्कूलों में टॉयलेट
Next articleआम आदमी पार्टी, उदयपुर अनाधीकृत खबरों को रोकने के बाबत्
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here