विद्यापीठ की मेजबानी में
ऑल इंडिया इंटर जोन पुरूष खो खो प्रतियोगिता का आगाज
खो-खो में दिखती है भारतीय संस्कृति की झलक- सामर

IMG_0214उदयपुर , जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में ऑल इंडिया इंटर जोन पुरूष खो खो प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को विश्वविद्यालय केन्द्रीय परिसर में स्टेडियम पर मुख्य अतिथि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उमेश ओझा, विशिष्ट अतिथि भाजपा लोकसभा प्रभारी प्रमोद सामर, अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने किया।खो-खो संघ के डॉ. असगर अली, प्रो. सी.पी.अग्रवाल थे।विशिष्ट अतिथि प्रमोद सामर ने खिलाडियों से आव्हान किया कि खो-खो के इस खेल से हमें भारतीय संस्कृति व इसकी मिट्टी की झलक मिलती है तथा खो-खो हमें आत्म रक्षा के गुरू सिखाता है। स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव श्री भवानी पाल सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया संचालन डॉ. धीरज जोशी व धन्यवाद डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने किया।
IMG_0195

IMG_0140स्पोर्ट्स बोर्ड के निदेशक प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि उद्घाटन समारोह में केरला विश्वविद्यालय ने कुरूक्षेत्र वि.वि. को 1 पॉइन्ट, पाण्डीचेरी वि.वि. ने नोर्थ महाराष्ट्र वि.वि. को एक अंक, शिवाजी वि.वि. कोल्हापुर ने वी.बी.एस. पुर्वांचल वि.वि. जोनपुर को 14 पॉइन्ट, मुम्बई वि.वि. पण्डित रविशंकर वि.वि. रायपुर को 2 अंक से पराजित किया, नोर्थ बंगाल वि.वि. ने सी.एस.जे.एम कानपुर वि.वि. को 15 अंक व एक पारी, कालीकट वि.वि. ने पंजाब वि.वि. चंडीगढ़ को 9 अंक व पारी से, पूणे वि.वि. ने अन्ना वि.वि. चैन्नई को 1 अंक व 1 पारी से, पंडित रविशंकर शुक्ल वि.वि. रायपुर ने कुरूक्षेत्र वि.वि. को 1 अंक, पाडिचेरी वि.वि. ने सी.एस.जे.एम. कानपुर को 5 अंक व एक पारी से पराजित कर अगले दौर में पहॅंुच गई है।
इनका किया सम्मान- कार्यक्रम में कुलपति प्रो. एस.एस.सारंगदेवात एवं रजिस्ट्रार प्रो. सी.पी. अग्रवाल ने उमेश ओझा तथा डॉ. प्रमोद सामर का खो-खो में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया।

Previous articlePRT टीम का दौरा
Next articleपैंथर से भिड़ा पिता, हुआ लहूलुहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here