उदयपुर, उदयपुर में स्वाइन फ्लू से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है। पिछले तीन दिनों से स्वाइन फ्लू से लगातार मौते हो रही है। स्वाइन फ्लू से शुक्रवार को एक महिला की और मौत हो गई। अब तक जिले में २९ लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वाइन फ्लू वार्ड प्रभारी डॉ. महेश दवे ने बताया कि स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती रोगियों में से २३ प*रवरी को वार्ड में भर्ती की गई सागवाडा डूंगरपुर निवासी महिला बसंती देवी (५८) की आज प्रात: ९ बजकर १० मिनट पर मौत हो गई। आज भी स्वाइन फ्लू वार्ड में ७९ लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें से २२ लोगों की स्वाब के नमूने जांच के लिए भेजे गए। इसमें ९ पॉजीटिव रोगी और सामने आये है। जनवरी से अब तक जिले में २३४ रोगी पॉजीटिव मिले है। दवे ने बताया कि स्वाइन फ्लू के लिए बने अलग-अलग वार्डों में अभी कुल ३२ मरीज भर्ती है। आईसीयू वार्ड में ८ जिनमें से ६ मरीज पॉजीटिव, वहीं वार्डों में २४ मरीज भर्ती है जिनमें २० पॉजीटिव मरीज है।
मौसम बदलने पर घटेंगे मरीज
इधर, स्वाइन फ्लू रोग के लगातार हो रही मौतों एवं बढते मरीजों पर चिकित्सकों ने बताया कि मौसम बदलने के साथ ही मरीजों की संख्या में कमी आती है हालांकि पिछले दिनों मौसम परिवर्तन होने पर कुछ कमी देखी गई थी परंतु शहर में एक बार फिर सर्द अहसास होने के कारण पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढने लगी है और मौते भी हो रही है। गत वर्ष केवल १४ पॉजीटिव मरीज ही मिले थे जो इस वर्ष बढकर २३४ पर पहुंच गए वहीं गत वर्ष सिर्फ एक मौत हुई जबकि अब तक २९ मौते हो चुकीहै।

Previous articleसर्द हवाओं के साथ ९ डिग्री गिरा तापमान
Next articleरंग पर्व की तैयारियां परवान चढी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here