उदयपुर, कोटडा थाना पुलिस ने महिला सरपंच व उसके पति के खिलाफ फर्जी दस्तावेज पेश कर चुनाव जीतने का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वासेला गांव निवासी सोहनलाल पुत्र लिम्बाराम परमार ने मण्डवाल निवासी रजगादेवी उसके पति रमेश चन्द्र के अलावा करण पुत्र रमेश चन्द्र, चतरसिंह पुत्र भारता, मुकेश कुमार गुर्जर के खिलाुफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपियों ने जनवरी १५ में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में फर्जी अंकतालिका व दस्तावेज पेश कर चुनाव लडकर विजय होने का मामला दर्ज करवाया। जिसमें पिडीत ने बताया कि आरोपियों ने आविासी आश्रम शाला साडी तहसील खेरोजा साबरकांठा गुजरात की दसवी की अंकतालिका एवं टीसी पेश कर रजगी को दसवीं उत्तीर्ण बताया। इसका पता चलने पर अनुसंधान में आरोपियों द्वारा प्रस्तुत अंकतालिका फर्जी होने की पुष्टि होने पर प्रकरण दर्ज करवाया।

Previous articleचालक की हत्या कर नकदी लूटी
Next articleअधेड की हत्या का मामला दर्ज
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here