नगर के चिकित्सक व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से राष्ट्रीय सम्मान द्वारा सम्मानित और गत दो दशको से वर्षा जल सरक्षण एवं नशा निवारण जन जागरण अभियान में लगे डॉ पी .सी .जैन ने यहाँ houston में वंहा के रेन वाटर हार्वेस्टिंग में लगे श्री मार्क इल्लिअन के साथ यहाँ किस प्रकार छतो के वर्षा जल को बचाया जाता है इस पर चर्चा हुई .मार्क ने बताया की यहाँ हॉस्टन में १५० सेंटीमीटर वर्षा होती है और लोग तरह तरह से इस वर्षा जल को बचाते है .उन्होंने स्लो सैंड फ़िल्टर .फ़ास्ट सेंड फ़िल्टर ,फ्लोरिड फ़िल्टर ,तथा आर्सेनिक फ़िल्टर एवं बायोलॉजिकल फ़िल्टर के बारे में विस्तार से चार घंटे चर्चा की .डॉ पी सी जैन ने जब उनसे उदयपुर में लगाये गए देवास वाटर फ़िल्टर के बारे में विस्तार से बताया तो श्री मार्क ने इसे बहुत सस्ता ,सरल बताया और इसके बारे और जानकारी चाही .श्री मार्क” नेचर हीलिंग नेचर ” आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष है .इस परिचर्चा के बाद श्री मार्क सबको ४ मील दूर एक घर पर ले गए जहा उन्होंने रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग उन्होंने कर रखी थी .उन्होंने इस प्लांट को विस्तार से समजाया .यहाँ मकानो की छते तिरछी होती है जिनका पानी गटर ( छत की निचे पानी इकठ्ठा करने के लिए )में आता हे फिर नालदे से निचे उतरता है ,इस ऊपर से निचे गिरने वाले पाइप में भी फ़िल्टर लगा होता है जिससे छत का कचरा पत्ते इत्यादि यही रुक जावे और उनको हाथो से निकाल दिया जावे .
परिचर्चा में डॉ मंजू जैन ,डॉ प्रीतेश जैन भी शामिल थे ..
उदयपुर में ५० सेंटीमीटर से कम वर्षा होती है जबकि हूस्टन में १५० सेंटीमीटर वर्षा होती है वहां के लोग जब वर्षा जल बचाने पर इतनाध्यान देते है तो हमारे यहाँ तो इतनी कम वर्षा होती हे तो हमें भी वर्षा जल बचाने पर अधिक से अधिक जोर देना चाहिए .राज्य सरकार एवं नगर निगम ,नगर परिषद को इसे प्रोत्साहन देना चाहिए .

Previous articleमहिलाओ के समग्र विकास पर चर्चा
Next articleफैशन शो में बिखरे पारम्परिक परिधानों और संस्कृतियों के रंग
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here