Bihu उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र दीमापुर तथा गोवा के कला एवं संस्कृति निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 18 से 22 मार्च तक पणजी में पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति को दर्शाने वाला कार्यक्रम ऑक्टेव का आयोजन किया जायेगा। इसमें आठ राज्यों के 500 कलाकार व शिल्पकार भाग लेंगे। ऑक्टेव का उद्घाटन राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह द्वारा 18 मार्च को किया जायेगा। उद्घाटन समारोह में गोवा के कला एवं संस्कृति मंत्री श्री दयानन्द मांद्रेकर विशिष्ट अतिथि होंगे।
Hozagiri-1

Cherawकेन्द्र निदेशक श्री फुरकान खान ने इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में अरूणाचल प्रदेश का इरैप व जूजू-झाझा नृत्य, असम का बिहू, बोर्दोई शिकला व ढाल थुंगड़ी, मेघालय का वांगला व काशाद मस्तीह, मिजोरम का चेराव व सोलकिया नृत्य, मणिपुर का थांग-ता, पुंग चोलम, पुंग ढोल चोलम व कबूई नागा नृत्य, नागालैण्ड का नागा वार नृत्य व मुंगियान्ता, सिक्किम का सिंगी छम (स्नो लॉयन) व तमांग सेलो व त्रिपुरा का संगरई मोग व होजागिरी नृत्य के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
केन्द्र द्वारा उत्सव में लोक कला के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों की शिल्प कला के प्रदर्शन तथा विक्रय के लिये शिल्प बाजार लगाया जायेगा। उत्सव में अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियां, नाटक, कॉयर सिंगिंग व रॉक बैण्ड प्रस्तुतियां भी होगी। ऑक्टेव के दौरान ललित कला अकादमी नई दिल्ली द्वारा पूर्वोत्तर की चाक्षुष कलाओं पर आधारित कला प्रदर्शनी का आयोजन कला अकादमी परिसर में किया जायेगा।

Previous articleसलमान खान को होना पड़ा ब्लेकमेलिंग का शिकार
Next articleशिक्षा व्यवस्था के लिए वातावरण कार्यशाला
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here