उदयपुर, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) छोगाराम देवासी ने स्वाइन फ्लू की रोकथाम एवं रोगोपचार की दिशा में चिकित्सा विभाग को और अधिक मुस्तैद रहने के निर्देश दिये।
वे मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि गांवों व पिछड़ी बस्तियों में विशेष जागरूकता लाकर लोगों में जागरूकता के प्रयास किए जाएं। स्वाइन फ्लू के पेम्फलेट्स व रोकथाम की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराएं। उन्होंने चिकित्सालयों में आने वाले रोगियों का पुख्ता परीक्षण व त्वरित उपचार व्यवस्था के निर्देश दिए।
उन्होंने मौसमी बीमारियों पर प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर जल शुद्धिकरण एवं पेयजल स्रोतों के नमूने लिए जाने की महती जरूरत बतायी। बैठक में जलदाय, विद्युत, चिकित्सा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Previous articleशिक्षा व्यवस्था के लिए वातावरण कार्यशाला
Next article12वीं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल-वैजयन्ति खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here