उदयपुर, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग के साझे में आरोग्य मेला 14 से 17 मार्च तक नगर-निगम प्रांगण (टाउनहॉल) में आयोजित होगा।
आयुर्वेद विभाग निदेशक मोहम्मद यासिन पठान ने बताया कि मेले का उद्घाटन राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी के आतिथ्य में होगा।
आरोग्य मेले के नोडल ऑफिसर प्रो. जी.एस. इन्दौरिया ने बताया कि टाउनहॉल प्रांगण में आरोग्य मेले के लिये स्टॉल एवं मंच आदि बनाये जाने का कार्य प्रगति पर है। मेले में सूचना, शिक्षा एवं सम्प्रेषण के लिये टाउनहॉल प्रांगण में 70 से अधिक स्टाल लगाये जाने की व्यवस्था की जा रही है, जिनमें देशभर में उत्कृष्ट औषध निर्माण कम्पनियों के उत्पाद एवं विपणन प्रक्रियाओं को प्रदर्शित किया जायेगा। युवा उद्यमियों के लिये इस क्षैत्र में कार्य करने हेतु उचित मार्गदर्शन एवं आयुर्वेद उत्पादों जिनमें जड़ी-बूटियों से बनने वाले टेबलेट, सीरप, केप्सूल, तेल, अवलेह एवं पाक बनाये जाने एवं विक्रय किये जाने की प्रक्रियाऐं समझने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि जनसामान्य को स्वास्थ्य रक्षा उपायों के लिये आरोग्य मेला प्रांगण में विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से तथा विशेषज्ञों के व्याख्यान द्वारा निरन्तर दृश्य-श्रृव्य विधियां जिनमें एलसीडी स्क्रीन एवं चार्ट पोस्टर बेनरों से आकर्षक जानकारियां उपलब्ध कराई जायेंगी। मेले मे विश्वभर में प्रसिद्ध हो रहे योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेषज्ञों एवं राष्ट्रीय स्तर के संस्थानो के द्वारा विभिन्न यौगिक क्रियाओं का प्रदर्शन आरोग्य मेला प्रांगण में प्रदर्शित किया जायेगा। स्वास्थ्य क्षैत्र में इन सेवाओं का लाभ आमजन के लिये निःशुल्क उपलब्ध रहेगा वहीं प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे योगादि सेवाएं दी जायेगी। उन्होंने बताया कि आरोग्य मेला स्थल पर ग्रीन हाउस के माध्यम से विभिन्न उपयोगी जड़ी-बूटियों के पौधे प्रदर्शित किये जायेंगें। निजी वाटिकाओं, उद्यानों में औषध पादपों को लगाने के इच्छुक व्यक्तियों एवं संस्थाओं के लिये औषध पादपों के लिये विक्रय किये जाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। श्री इंदौरिया ने बताया कि आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी चिकित्सा के क्षैत्र में विशेषज्ञों द्वारा रोगियों को चिकित्सा परामर्श निःशुल्क उपलब्घ कराया जायेगा। साईटिका, माइग्रेन, डायबिटीज, उदर रोग, अस्थि संधियों के रोग, रक्त विकार एवं अन्य जीर्ण एवं जटिल रोगो के उपचार एवं परामर्श हेतु आरोग्य मेला स्थल पर जनसामान्य के लिये विशेषज्ञ सेवाऐं निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी साथ ही आरोग्य मेला स्थल पर पंचकर्म एवं क्षारसूत्र का विशेष परीक्षण एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
उन्होंने बताया कि आरोग्य के क्षैत्र में विभिन्न लेखकों एवं विशेषज्ञों द्वारा लिखा गया साहित्य एवं प्रकाशन इस क्षैत्र में रुचि रखने वाले जिज्ञासुओं के लिये उपलब्ध कराया जायेगा। आयुर्वेद शिक्षा, चिकित्सा एवं अनुसंधान के क्षैत्र में कार्य कर रही संस्थाओं द्वारा जनोपयोगी जानकारियां जनसामान्य को प्रदान कराई जायेगी। आरोग्य मेले की जानकारी हेतु मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, उयदपुर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 14 से 17 मार्च तक आरोग्य मेला कार्यरत करेगा।

Previous article12वीं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल-वैजयन्ति खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ
Next articleस्थायीकरण आवेदन 15 तक मांगे
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here