holi0_1426276119कोड़ों की मार के बीच हुई रंगों की बौछार
अजमेर के नया शहर में मालियों का बड़ा मोहल्ला स्थित बड़ी हथाई पर माली समाज के लोगों ने शीतला अष्टमी पर शुक्रवार को जमकर गैर खेली। माली समाज की महिलाओं ने जमकर पुरुष वर्ग पर कोड़े बरसाए और पुरुषों ने महिलाओं को रंग में सरोबार किया। इसे देखने के लिए नया शहर किशनगढ़ उमड़ा हुआ था। कोडों की परवाह किए बिना पुरुष बड़ी हथाई के बीच में रखे रंग की कढाई से पिचकारी भरकर महिलाओं पर बरसा रहे थे।
फाग गीतों पर मस्ती में झूमते युवको की टोली रंग की कढ़ाही से अपनी अपनी पिचकारी में रंग भरते और महिलाओं पर बरसाते इस पर महिलाएं रंग बरसाने वालों पर कोडे़ बरसाती। सभी अपने अपने रंग में डूबे हुए थे। माली समाज के इस गैर को देखने के लिए पूरा किशनगढ़ बड़ी हथाई में उमड़ा हुआ था।
लड़कियों ने खेली तिलक होली
holi5_1426276121

holi_1426276119

holi4_1426276120शीतला सप्तमी पर शहर में तिलक लगाकर लड़कियों ने होली खेली। बागोटा में फूलडोल महोत्सव मनाया गया। इसमें ग्रामीणों ने गांव के मुख्य चौराहे पर गेर नृत्य किया।

Previous articleपेशा जमीन दलाली का, लेकिन तरीका माफिया जैसा,10 पिस्टल सहित 2 दलाल गिरफ्तार
Next articleएप से रखी जाएगी लेकसिटी की सफाई पर निगरानी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here