उदयपुर,/मदनमोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर द्वारा 23 व 24 मार्च को आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग द्वारा राज्य सरकार के सौजन्य से अन्तःस्त्रावी ग्रन्थियों के विकारों में आयुर्वेद की भूमिका विषय में दो दिवसीय सेमीनार महाविद्यालय के सुश्रुत सभागार में आयोजित किया जायेगा।
सेमीनार के आयोजन सचिव व प्राचार्य प्रो.जी.एस.इन्दौरिया ने बताया कि विषय विशेषज्ञोंद्व स्नातकोत्तर एवं शोध अध्येताओं द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में किये जा रहे अनुसंधान कार्यो पर दो सौ से अधिक शोध पत्र विभिन्न सत्रों में प्रस्तुत किये जाने हेतु पंजीयन किये जा चुके है। प्रो. इन्दौरिया ने बताया कि सेमीनार में देश के प्रसिद्ध आयुर्वेदज्ञों ने सेमीनार में भाग लेने की स्वीकृति प्रदान की है जिनमें मुख्य रूप से राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो.राधेश्याम शर्मा, पूर्व कुलपति प्रो.बनवारी लाल गौड़ एवं गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मेधावीलाल शर्मा सेमीनार में उद्बोधन देंगे। इस दो दिवसीय सेमीनार में कुल 6 वैज्ञानिक सत्रों में एक सौ बीस से अधिक शोध पत्र पढ़े जायेंगे।

Previous articleएक्शन उदयपुर: फतहसागर तिराहा का सौंदर्यीकरण
Next articleराष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह गीतकारों से रचनाएं आमंत्रित
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here