उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से मासिक नाट्य संध्या ‘‘रंगशाला’’ में माह अप्रैल के प्रथम रविवार 5 अप्रैल को मुंशी प्रेमचंद की कालजयी कथा ‘ईदगाह’ पर आधारित नाटक ‘‘जश्न-ए-ईद’’ का मंचन किया जायेगा। लेकिन इस बार यह प्रस्तुति बहुत अलग और अनूठी होगी क्योंकि इस प्रस्तुति में जयपुर के दृष्टि विपन्न बाल कलाकार अपनी कला का जौहर दिखायेंगे।
केन्द्र निदेशक फुरकान खान ने बताया कि रंगशाला में आगामी 5 अप्रेल को स्थानीय रंगकर्मी व फिल्म अभिनेता अशोक बाँठिया व भारत रत्न भार्गव द्वारा निर्देशित यह नाटक, नाटक की विधा में एक अभिनव प्रयोग है। किस प्रकार दृष्टि विपन्न बालक दृश्य संसार की दिल छू लेने वाली इस कहानी को मंच पर प्रस्तुत करते हैं, यह देखना ही दर्शकों के लिये अपने आप में एक हृदयस्पर्शी अनुभव होगा। हिन्दी के प्रसिद्ध कथाकार मुंशी प्रेमचंद की इस कहानी में दादी और पोते की भावनाओं को जिस सादगी और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है उसी प्रभावी ढंग से बालकों द्वारा इसका मंचन किया जायेगा। इनकी प्रस्तुति यह सिद्ध कर देगी कि प्रकृति ने इन बालकों को नेत्र से वंचित रखा लेकिन बालकों ने मन की दृष्टि से इस कमी को पूर्ण कर लिया।
इस मंचन का संगीत एक महत्वपूर्ण पहलू है जिसे उदयपुर के जाने-माने गायक व संगीतकार डॉ. प्रेम भंडारी द्वारा संयोजित किया गया है। मधुर और भावपूर्ण संगीत ने नाटक को त्रिविमीय आयाम प्रदान किया है।
इस नाटक का मंचन नाटक की अनोखी विधा की सराहना के साथ-साथ इन बालकों के हौंसला बढ़ाने का अवसर भी दर्शकों को प्रदान करेगा। दर्शक स्वयं महसूस करेंगे कि इस अनोखे मंचन के पीछे कितना अभ्यास और प्रयास लगा होगा।

Previous article2311 राज्य कर्मचारियों को बीमा के अग्रिम अधिकार पत्र जारी
Next articleकार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here