28-8-1झारंखण्ड से लाया गया  वाइल्ड कैट का जोड़ा
उदयपुर,,राजस्थान के पहले बायोलॉजिकल पार्क को आकर्षक बनाने के लिए वन विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में शुक्रवार को पर्यटकों के आकर्षण के लिए वाइल्ड कैट (जंगली बिल्ली) का एक जोड़ा झारखण्ड से लाया गया है।
उप वन संरक्षक (वन्यजीव) टी.मोहनराज ने बताया कि गुरुवार रात्रि में यह जोड़ा झारखण्ड स्थित रांची चिडियाघर से जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में पहुंचा, जहां वन्यजीव चिकित्सक डॉ.हिमांशु व्यास की देखरेख में एनक्लोज़र से मुक्त कराते हुए क्वेरेनटाइन प्रारंभ कराया। क्वेरेनटाइन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जंगल कैट को पर्यटकों के लिए प्रदर्शित किया जायेगा।
Previous articleतम्बाकू मुक्त रक्षाबंधन मनायेंगी सभी बहनें
Next articleपुनर्जागरण यात्रा समापन कार्यशाला 2 सितम्बर को
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here