patwar-1434571888राजस्व मंडल पटवारी भर्ती के लिए जल्द ही अभ्यर्थना राजस्थान मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को भेजेगा। इसके साथ ही कर्मचारी चयन बोर्ड पटवारी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा।

 पटवारी भर्ती का आयोजन अधीनस्थ सेवा बोर्ड से कराने के सैद्धांतिक फैसले के बाद मंडल प्रशासन ने प्रदेश के सभी जिलों से रिक्तियों के आंकड़े मांगे थे। हालांकि यह आंकड़े पूर्व में 1700 पदों के लिए मांगे गए थे लेकिन बाद में सरकार ने रिक्तियां बढ़ाकर 2200 कर दी, इससे राजस्व मंडल को दोबारा मशक्कत करनी पड़ी।

मंडल प्रशासन ने प्रदेश के सभी 33 जिलों से उनके तहसील क्षेत्रों में पटवारियों के रिक्त पदों के वर्गवार आंकड़े मांगे। आरक्षित व अनारक्षित पदों सहित विशेष कोटे का निर्धारण आदि करने के बाद अब मंडल प्रशासन अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को अभ्यर्थना भेजेगा। इसके बाद सेवा चयन बोर्ड भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके प्रथम चरण में विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे जाएंगे।

परीक्षा आयोजन की राह कांटों भरी

 पटवारी भर्ती परीक्षा 2015 का आयोजन इस वर्ष में ही हो जाए तो गनीमत है। राजस्व मंडल से अभ्यर्थना भेजने के बाद परीक्षा के लिए तिथि तय तभी हो सकेगी जब बोर्ड को परीक्षा केन्द्र उपलब्ध हो जाएं। दिसम्बर में सरकारी स्कूलों में अद्र्धवार्षिक परीक्षा होगी, एेसे में परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता पर ही परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी। परीक्षा में आवेदकों की संख्या करीब 15 लाख पहुंचने की संभावना है, इसके चलते परीक्षा केन्द्रों की संख्या, गोपनीयता, परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के रोकथाम के उपाय, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा आदि की व्यवस्थाएं करने में वक्त लगेगा।
सभी जिलों से रिक्तियों के विवरण मंडल प्रशासन को भेजे जा चुके हैं। मंडल प्रशासन रिक्तियों के वर्गीकरण अनुसार राजस्थान मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को भेजेगा। इसके बाद परीक्षा संबंधी विज्ञापन बोर्ड जारी करेगा।

सी.आर. मीणा, निबंधक, राजस्व मंडल, अजमेर

Previous articleचरवाहे बीड़ से गुजरे तो दिखा ऐसा कि अटक गई सांसें…मोबाइल ने खोला बड़ा राज
Next articleदो कन्याओं के सच ने रोंगटे किए खड़े
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here