????????????????????????????????????

उदयपुर ,, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन सोमवार 01 फरवरी 2016 को अपरान्ह 3.00 बजे विश्वविद्यालय के छात्रकल्याण अधिकारी ड़ॉ. वाई. सी. भट्ट ने किया ।

????????????????????????????????????

छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमपूयूएटी छात्रकल्याण अधिकारी ड़ॉ. वाई. सी. भट्ट ने अपने उदबोधन मे नवनियुक्त छात्रसंघ को बधाई देते हुऐ कहा कि इस छोटे से महाविद्यालय के विद्यार्थी शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों जैसे खेलकूद व राष्ट्रीय सेवा योजना से जुडे कार्यक्रमो मे बढ़चढ़ कर भाग लेते रहे हैं। उन्होने छात्रसंघ पदाधिकारियों को महाविद्यालय व देश हित को ध्यान मे रखते हुऐ व सभी को साथ ले कर विकास करने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि आरसीऐ के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव श्री अंकित तिवारी ने नवनियुक्त छात्रसंघ पदाधिकारियों महासचिव श्री राजेश यादव व संयुक्त सचिव सह कोषाध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार को व्यक्तिशः बधाई दी एवं महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिये गुरूजनो का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. ओ. पी. शर्मा ने महाविद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि महाविद्यालय के विकास मे विद्यार्थियों का भी योगदान रहता है। इस वर्ष हमारे पन्द्रह विद्यार्थियों ने आई.सी.ऐ.आर. की जे आर एफ परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा इनमे से छः विद्यार्थियों को देश के अग्रणी संस्थानों मे आगे की पढ़ाई के लिऐ प्रवेश व फैलोशिप मिली है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के उन्नयन हेतु कटिबद्ध है।
इस अवसर पर एमपीयूएटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री किशन लाल नागा, वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष श्री रामप्रसाद, छात्रनेता श्री महेंद्र यादव व आरसीए अध्यक्ष श्री संजय मीणा ने भी सम्बोधित किया। महाविद्यालय छात्रसंघ महासचिव श्री राजेश यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने महाविद्यालय मे खेलकूद की व्यवस्थाओं के विकास मे विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल व छात्र कल्याण कार्यालय के पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एडीएसडब्लू ड़ॉ. बी. के. शर्मा ने किया। इससे पूर्व, अतिथियों ने फीता काटकर छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया एवं पदाधिकारियों को उनका कार्यभार ग्रहण करवाया।
इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री रोहिताश यादव, श्री हनुमान राम एवं विश्वविद्यालय के मीड़िया प्रभारी ड़ॉ सुबोध शर्मा, सह प्राध्यापक डॉ. एम. एल. ओझा, शैक्षणेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Previous articleपेड़ पर लटकते अजगर का चीते ने पलक झपकते ही किया शिकार ( PHOTO)
Next articleउदयपुर कलक्टर रोहित गुप्ता मंगलवार को होंगे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here