Photo-1उदयपुर, आई.बी.जी.बी. लर्निंग सोसायटी, कोटा द्वारा छठी ज्योग्राफी ऑलम्पियाड जियो जिनीयस का आयोजन 9 दिसंबर 2015 को विद्यालय में किया गया। इस परीक्षा में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के 51 छात्रों ने भाग लिया। जिनमें से कनिष्ठ वर्ग में चित्रांशु वाघ-प्रथम, अर्जुन भारद्वाज-द्वितीय तथा राहुल अग्रवाल-तृतीय स्थान पर विजेता घोषित किए गए। वरिष्ठ वर्ग में स्वयं भार्गव ने प्रथम, वेदांत बोर्दिया ने द्वितीय व अमोल सामोता ने तृतीय स्थान पर अपना कब्जा किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजेताओं को क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कक्षा दस के स्वयं भार्गव राष्ट्रीय स्तर पर 39वां स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता 17 अप्रेल को कोटा में आयोजित की जाएगी। महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल को बेस्ट पार्टिसेपेटिंग स्कूल ट्रॉफी से नवाजा गया।

Previous articleकलेक्टर साहब अब हम आपके बाल कट नहीं करेगें – हेयर एक्सपर्ट उदयपुर
Next articleशिकारवाड़ी कॉलोनी में पेंथर का आतंक
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here