उदयपुर, शिकारवाड़ी कॉलोनी में शहनाई वाटिका के पास बुधवार सुबह लगभग 4.00 बजे रोड़ पर बैठे गाय के बछड़े का पेंथर ने शिकार कर लिया और पास ही झाडियों में ले जाकर उसे खा गया। इस घटना को शहनाई वाटिका के पास निर्माणाधीन मकान पर रह रहे मजदूर ने देखा।
यह जानकारी देते हुए कॉलोनी निवासी राजेश सिंघवी ने बताया कि पिछले कुछ समय से आये दिन सांय 8-9 बजे से सुबह 5-6 बजे तक पेंथर शिकारवाडी कॉलोनी में आकर कुत्तों का भी शिकार कर रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कॉलोनी में एक पिंजरा भी रखा गया, लेकिन पेंथर पहुंच से बाहर है। पेंथर के आतंक से कॉलोनी वासियों में भय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि शिकारवाड़ी कॉलोनी में कई मकान निर्माणाधीन है, जहां पर मजदूर खुले में सो रहे हैं, जिससे उन्हें भी जान का खतरा बना हुआ है।

Previous articleजियो जिनीयस में जिनीयस प्रदर्शन
Next articleउदयपुर में रंगारंग लेक फेस्टिवल शुरू, रविवार तक रहेगी धूम
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here