उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय तथा श्रीलंका के कोलम्‍बो विश्वविद्यालय के बीच शैक्षिक आदान प्रदान तथा उन्‍नयन के लिए एक एमओयू (करार) किया गया है। इस सम्‍बन्‍ध में सोमवार को एक बैठक भी आयोजित की गई इस करार से दोनो देशों के बीच नया शैक्षिक माहौल तैयार होगा।

विवि के प्रवक्‍ता डा कुंजन आचार्य ने बताया कि कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी की हाल ही श्रीलंका यात्रा के दौरान कोलम्‍बो विवि ने सुखाडिया विवि के साथ विभिन्‍न पाठ्यक्रमों के लिए एमओयू करने की मंशा जताई। इस पर प्रो त्रिवेदी ने सकारात्‍मक रुख अपनाते हुए एमओयू को हरी झंडी दे दी। इस एमओयू में सेन्‍टर फोर एक्‍सीलेन्‍स, पत्रकारिता एवं जनसंचार, स्किल डवलपमेन्‍ट, पर्यटन, पर्यावरण विज्ञान, भाषा कौशल विषयों पर शार्ट टर्म पाठ्यक्रमों का निर्माण होगा जो कोलम्‍बो विश्वविद्यालय में पढाया जाएगा साथ ही वहां के शिक्षक तथा विद्यार्थी यहां आकर इन विषयों की बारीकियों को समझेंगें। इस एमओयू के तहत विभिन्‍न कमेटियों का भी गठन किया गया है जो इन विषयों पर चिन्‍तन करेंगे। कुलपति की अध्‍यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में प्रो प्रदीप त्रिखा, प्रो सीमा मलिक,  प्रो कनिका शर्मा, प्रो विनोद अग्रवाल, प्रो अनिल कोठारी, प्रो पीआर व्‍यास, प्रो अशोक सिंह, डा गिरि‍राज सिंह चौहान आदि ने भाग लिया।

Previous articleराजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी
Next article‘मेक इन इंडिया’ के तहत महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन,
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here