जयपुर, राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने कहा है कि राव श्री बीदाजी राठौड़ जो कि न्याय प्रिय प्रजा हितैषी शासक थे, उनकी जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, जिससे हमारी भावी पीढ़ी को गौरवशाली और ऐतिहासिक पुरूष के आदर्शों से अवश्य लाभ पहुंचेगा।
श्री सिंह मंगलवार को चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील के ग्राम गोपालपुरा में राव श्री बीदाजी की मूर्ति के अनावरण एवं 573 वीं पुण्य जयंति समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय का आह्वान किया कि शिक्षित और संगठित बने और अपने बेटी और बेटों को समान शिक्षा के अवसर प्रदान करें, ताकि मजबूत समाज और देश का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा है कि किसी भी देश के कालखण्ड को विदेशी आक्रांताओं के नाम से पहचान नहीं होनी चाहिए। उन्होंने भारत का इतिहास पुनः सुयोग्य, निष्पक्ष और मर्मज्ञ इतिहासकारों द्वारा लिखवाए जाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि जिस देश में वहां के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति को भुला दिया जाता है, वह देश स्वतः ही समाप्त हो जाता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विदेश राज्य मंत्राी जनरल वी.के. सिंह ने कहा कि राव श्री बीदाजी राठौड़ ने 500 वर्ष पूर्व सबके लिए न्याय और सबके विकास की बात की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राज्य शीघ्र ही खाद्यान्न और ऊर्जा के क्षेत्रा में अग्रणी होगा।
समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के कण-कण में मान-मर्यादा, त्याग, बलिदान एवं वीर गाथा समाहित है जो हमें प्ररेणा लेने के लिए प्रेरित करती रहती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी ने राजस्थान के ऐतिहासिक स्मारकों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया है जिसे आने वाली पीढी़ हमेशा याद रखेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में जल क्रांति को जन क्रांति का रूप दिया जायेगा।
इस अवसर पर राव श्री बीदाजी राठौड़ संस्थान के अध्यक्ष एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश करणी सिंह राठौड़ ने संस्थान का परिचय देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा 1965 से शिक्षा, महिला उत्थान, सामाजिक कुरीतियों को मिटाना तथा हर वर्ग, जाति एवं समुदाय के मेधावी छात्रा-छात्राओं को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है। उन्होंने राज्य में जल अभियान में अपना सक्रिय योगदान देने का आश्वासन दिया।
समारोह में राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह शाहपुरा, उद्योग मंत्राी श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, ऊर्जा राज्य मंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, वन, पर्यावरण एवं खनिज राज्य मंत्राी श्री राजकुमार रिणवां, सांसद श्री राहुल कस्वां, सुजानगढ विधायक श्री खेमाराम मेघवाल, जिला कलक्टर श्री ललित कुमार गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बारहठ एवं जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, मिडियाकर्मी, अपार संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।
इससे पूर्व राज्यपाल श्री कल्याण सिंह का चूरू जिले में पड़िहारा एयर स्ट्रीप पहुंचने पर वन, पर्यावरण एवं खनिज राज्य मंत्राी श्री राजकुमार रिणवां, संभागीय आयुक्त श्री सुआ लाल, बीकानेर रेंज के आई.जी. डॉ. गिर्राज मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजपाल सिंह ने स्वागत किया।

Previous articleदेशद्रोही कौन है?
Next articleराव बीदाजी की मूर्ति अनावरण एवं 573वीं पुण्य जयंती समारोह
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here